NHM UP CHO Final Result 2020: एनएचएम यूपी सीएचओ फाइनल रिजल्ट हुआ घोषित, upnrhm.gov.in से करें डाउनलोड
NHM UP CHO Final Result 2020: एनएचएम यूपी सीएचओ फाइनल रिजल्ट 2019 उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upnrhm.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

NHM UP CHO Final Result 2020: नेशनल हेल्थ मिशन (NHM), उत्तर प्रदेश ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर सीएचओ फाइनल रिजल्ट 2020 घोषित कर दिया है। उम्मीदवार एनएचएम यूपी सीएचओ परीक्षा 2019 में उम्मीदवार होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upnrhm.gov.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।
एनएचएम यूपी सीएचओ परीक्षा 2020 (NHM UP CHO Exam 2020) 6 जून 2019 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। एनएचएम यूपी सीएचओरिजल्ट 2020 डाउनलोड लिंक नीचे दिया गया है। चयनित उम्मीदवारों को प्रस्ताव पत्र 20 जनवरी 2020 के बाद अस्थायी रूप से प्रदान किया जाएगा।
एनएचएम यूपी सीएचओ फाइनल रिजल्ट 2020 डाउनलोड लिंक
एनएचएम यूपी सीएचओ फाइनल रिजल्ट 2020 (NHM UP CHO Final Result 2020): ऐसे करें डाउनलोड
चरण 1. उम्मीदवार एनएचएम यूपी की आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाएं।
चरण 2. होमपेज पर दिख रहे उस लिंक पर क्लिक करें जो NHM UP CHO Final Result 2020 के बारे में बताता है।
चरण 3. लिंक पर क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा। उसमें उम्मीदवार अपनी अप्लिकेशन आईडी और जन्मतिथि डालकर लॉगिन करें।
चरण 4. आपका फाइनल रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, उसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।
सीसीएचएल (CCHN) का प्रशिक्षण अप्रैल 2020 के पहले सप्ताह से शुरू होगा। सभी चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन दौर से गुजरना होगा। दस्तावेज़ सत्यापन दौर में अर्हता प्राप्त करने वालों को संबंधित कार्यक्रम केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा।
यह परीक्षा सामुदायिक स्वास्थ्य में छह महीने के ब्रिज प्रोग्राम (सर्टिफिकेट) के लिए 6,000 संविदात्मक रिक्तियों (चरण- I और II) की भर्ती के लिए आयोजित की गई थी। उम्मीदवारों को प्रशिक्षण प्रक्रिया से गुजरना होगा। इस कोर्स को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को उप-केंद्रों पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के रूप में नियुक्त किया जाएगा।
प्रशिक्षण अवधि के दौरान उम्मीदवारों को 20,000 रुपए प्रति माह स्टाइपेंड के रूप में मिलेगा, जिसमें बोर्डिंग और लॉजिंग भत्ते शामिल हैं। प्रशिक्षण पूरा होने पर, उम्मीदवारों को 35000 रुपए के तक वेतन मिलेगा। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 9 मई 2019 से शुरू हुई थी।