NEET PG Result 2020: ऑल इंडिया 50 प्रतिशत कोटा सीटों के लिए नीट पीजी रिजल्ट घोषित, ये रहा डायरेक्ट लिंक
NEET PG Result 2020: ऑल इंडिया 50 प्रतिशत कोटा सीटों के लिए नीट पीजी रिजल्ट 2020 ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर घोषित कर दिया है।

NEET PG Result 2020: नेशनल बोर्ड ऑफ एजुकेशन ने ऑल इंडिया 50 प्रतिशत कोटा सीटों के लिए नीट पीजी रिजल्ट 2020 ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार कोटा के तहत परीक्षा में शामिल हुए थे, वे एनबीई आधिकारिक बेवसाइट natboard.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट और रैंक चेक कर सकते हैं।
नीट पीजी 2020 परीक्षा 5 जनवरी, 2020 को आयोजित की गई थी। नीट पीजी फाइनल रिजल्ट 30 जनवरी 2020 को बोर्ड द्वारा घोषित किया गया था। यह रिजल्ट 6 फरवरी, 2020 को सभी उपस्थित उम्मीदवारों के लिए जारी किया गया था। काउंसलिंग प्रक्रिया मार्च 2020 में शुरू होगी।
ऑल इंडिया 50 प्रतिशत कोटा सीटों के लिए नीट पीजी रिजल्ट 2020 डायरेक्ट लिंक
नीट पीजी रिजल्ट 2020 (NEET PG Result 2020): ऐसे करें चेक
चरण 1: सबसे पहले NBE की आधिकारिक साइट natboard.edu.in पर जाएं।
चरण 2: होम पेज पर उपलब्ध NEET PG 2020 - All India 50% Quota Seats पर क्लिक करें।
चरण 3: एक नया पीडीएफ पेज खुलेगा जहां उम्मीदवार अपना परिणाम देख सकते हैं।
चरण 4: उम्मीदवार नीट रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और आगे की आवश्यकता के लिए एक हार्ड कॉपी रख लें।
इस वर्ष सामान्य श्रेणी में नीट पीजी की कट ऑफ 366 अंक रही है। जिस कॉलेज में वे प्रवेश करना चाहते हैं, उन नीट पीजी 2020 रिजल्ट में सफल उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए को मेरिट लिस्ट के अनुसार बुलाया जाएगा।
नीट पीजी 2020 (NEET PG 2020) परीक्षा भारत भर के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में एमडी या एमएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। भारत के सभी मेडिकल कॉलेजों में कुल 19953 एमडी सीटों, 10821 एमएस सीटों, 1979 डिप्लोमा सीटों और 1338 डीएनबी सीटों को भरने के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी।