NEET PG 2020: नीट पीजी 2020 काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, जानें पूरी डिटेल्स
NEET PG 2020: नीट पीजी 2020 परीक्षा के लिए काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार 12 मार्च से आवेदन कर सकते हैं।

NEET PG 2020: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट पीजी 2020 (NEET PG 2020) काउंसलिंग का शेड्यूल अपनी ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी कर दिया है। नीट पीजी 2020 में सफल उम्मीदवाार एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर काउंसलिंग शेड्यूल चेक या डाउनलोड कर सकते हैं।
नीट पीजी 2020 काउंसलिंग के पहले रााउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 12 मार्च, 2020 से शुरू होगी और जो 22 मार्च 2020 तक चलेगी। उम्मीदवार आवेदन फीस का भुगतान 22 मार्च 2020 (दोपहर 12 बजे तक) तक कर पाएंगे और रिजल्ट 25 मार्च को ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा।
नीट पीजी 2020: काउंसलिंग शेड्यूल
कार्यक्रम | तारीख |
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि | 12 मार्च 2020 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 22 मार्च 2020 |
च्वॉइस भरने की तिथि | 16 मार्च से 22 मार्च 2020 |
सीट आवंटन की प्रक्रिया | 23 और 24 मार्च 2020 को |
काउंसलिंग रिजल्ट तिथि | 25 मार्च 2020 |
रिपोर्टिंग की तारीख | 26 मार्च से 3 अप्रैल 2020 तक |
NEET PG 2020 Counseling Schedule PDF
नीट पीजी 2020 की परीक्षा 5 जनवरी, 2020 को आयोजित की गई थी, और जिसका रिजल्ट 6 फरवरी, 2020 को घोषित किया गया था। इस साल सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों की कट ऑफ 366 गई थी। काउंसलिंग प्रकिया में सफल उम्मीदवारों को 26 मार्च से 3 अप्रैल 2020 बीच कॉलेज या संस्थान में रिपोर्टिंग करनी होगी।
नीट पीजी 2020 परीक्षा भारत भर के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में एमडी या एमएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। यह परीक्षा भारत के सभी मेडिकल कॉलेजों में कुल 19953 एमडी सीटों, 10821 एमएस सीटों, 1979 डिप्लोमा सीटों और 1338 डीएनबी सीटों के लिए आयोजित की गई थी। अधिक संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।