NEET Counselling 2020: नीट काउंसलिंग के लिए शेड्यूल हुआ जारी, यहां से करें डाउनलोड
NEET counselling 2020: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नीट काउंसलिंग 2020 का शेड्यूल जारी कर दिया है।

नीट 2020
NEET counselling 2020: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नीट काउंसलिंग 2020 का शेड्यूल जारी कर दिया है। नीट परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार नीट काउंसलिंग का शेड्यूल एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
केंद्रीय और डीम्ड विश्वविद्यालयों,एम्स और जेईपीएमईआर संस्थानों द्वारा प्रस्तावित सीटों के लिए नीट काउंसलिंग शेड्यूल 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा (AIQ) के लिए जारी किया गया है। राज्य कोटे की सीटों के लिए नीट काउंसलिंग 2020 संबंधित राज्य अधिकारियों द्वारा अलग से आयोजित की जाएगी
शेड्यूल के अनुसार नीट काउंसलिंग 2020 के पहले दौर के लिए रजिस्ट्रेशन, भुगतान और विकल्प भरना 27 अक्टूबर से 2 नवंबर, 2020 तक आयोजित किया जाएगा और सीट आवंटन परिणाम 5 नवंबर 2020 को घोषित किया जाएगा। काउंसलिंग का दूसरा दौर 18 से 22 नवंबर 2020 तक आयोजित किया जाएगा। 23 नवंबर, 2020 को दूसरी सीट आवंटन परिणाम घोषित किए जाएंगे।
नीट काउंसलिंग 2020 शेड्यूल पीडीएफ