Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने यूजीसी नेट, इग्नू, डीयू प्रवेश परीक्षा समेत कई परीक्षाओं का का शेड्यूल किया जारी, जानें पूरी डिटेल्स

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट ( UGC NET), इग्नू ओपनमैट (IGNOU OPENMAT) और पीएचडी (PhD), दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा और आईसीएआर एआईईईएआर (ICAR AIEEA) परीक्षा सहित विभिन्न परीक्षाओं की संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है।

UCG NET 2021: यूजीसी नेट परीक्षा की तारीखें हुई घोषित, 2 मई से शुरू होंगी परीक्षाएं
X

यूजीसी नेट 2021

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट ( UGC NET), इग्नू ओपनमैट (IGNOU OPENMAT) और पीएचडी (PhD), दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा और आईसीएआर एआईईईएआर (ICAR AIEEA) परीक्षा सहित विभिन्न परीक्षाओं की संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है। उम्मीवार एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर तारीख चेक कर सकते हैं।

संशोधित शेड्यूल के अनुसार, यूजीसी नेट जून परीक्षा का आयोजन 16 सितंबर से 25 सितंबर के बीच किया जाएगा। दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 6 सितंबर से 11 सितंबर तक आयोजित की जाएगी, इग्नू ओपनीमेट एमबीए की परीक्षा 15 सितंबर को और पीएचडी प्रवेश परीक्षा 4 अक्टूबर में आयोजित की जाएगी। आईसीएआर एआईईईए यूजी परीक्षा 7 और 8 सितंबर को आयोजित होगी। इसके PG और PhD स्तर की परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गई है।

इसके अलावा, एनटीए ने एआईपीजीईटी परीक्षा को स्थगित कर दिया है जो पहले 29 अगस्त के लिए निर्धारित की गई थी। परीक्षा 29 सितंबर को आयोजित की जाएगी। इन परीक्षाओं के एडमिट कार्ड प्रत्येक परीक्षा के शुरू होने से 15 दिन पहले जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्रों की तारीख, समय और स्थान होगा।

एनटीए ने शुरुआत में इन परीक्षाओं को मई और जून के महीनों के लिए निर्धारित किया था, लेकिन कोरोनावायरस लॉकेशन के कारण सभी परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा। एनटीए ने पहले ही जेईई मेन और नीट यूजी परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है। जेईई मेन 1 से 6 सितंबर और नीट यूजी 13 सितंबर को आयोजित की जाएगी।

और पढ़ें
Next Story