Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Coronavirus: मेघालय बोर्ड ने 12वीं क्लास की परीक्षाएं की स्थगित

मेघालय बोर्ड ने कोरोनावायरस के संकट से बचने के लिए 12वीं क्लास की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी है।

Coronavirus: मेघालय बोर्ड ने 12वीं क्लास की परीक्षाएं की स्थगित
X

मेघालय बोर्ड ऑफ सीनियर सेकेंडरी ऑफ एजुकेशन (MBOSE) ने कोरोनवायरस वायरस महामारी को मद्देनजर रखते हुए 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएं अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी है। बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया है कि राज्य सरकार ने मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन को अगली सूचना तक शेष परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्देश दिया है।

बोर्ड के नियंत्रक टी. आर. लालू ने कहा कि छात्रों की सुरक्षा और सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया। लालू ने कहा कि इस सप्ताह सोमवार, मंगलवार और बुधवार को परीक्षाएं होनी थीं। उन्होंने कहा कि घटनास्थल का मूल्यांकन भी स्थगित कर दिया गया है।

मेघालय बोर्ड परीक्षा के लिए छात्रों की कुल संख्या

मेघालय बोर्ड 12वीं बोर्ड परीक्षा मे इस बार कुल 30,697 उम्मीदवार उपस्थित हुए हैं।

आपको बता दें कि पिछले साल की मेघालय बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 55 हजार छात्र उपस्थित हुए थे। जिसमें से कुल 86.29 प्रतिशत छात्र उपस्थित हुए थे। जिसमें 87.44 प्रतिशत लड़कियां और 85.30 लड़के पास हुए थे।

और पढ़ें
Next Story