मदवि की एमफिल, पीएचडी और यूआरएस प्रवेश परीक्षाओं का 28 से 31 दिसंबर तक होगा आयोजन
रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में कोविड-19 की वजह से प्रभावित हुई छात्रों की पढ़ाई अब धीरे-धीरे मुख्यधारा में लाई जा रही है। शुक्रवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में एमफिल/पीएचडी/यूआरएस प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है।

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक
रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में कोविड-19 की वजह से प्रभावित हुई छात्रों की पढ़ाई अब धीरे-धीरे मुख्यधारा में लाई जा रही है। शुक्रवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में एमफिल/पीएचडी/यूआरएस प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। वैसे भी ये परीक्षाएं बीते वर्षों में लगभग इसी समय आयोजित की जाती है। यह भी कहा जा सकता है कि इन प्रवेश परीक्षाओं के शेड्यूल को कोरोना प्रभावित नहीं कर पाया।
परीक्षाओं के जारी किए शेड्यूल के मुताबिक परीक्षाएं 28 से 31 दिसंबर तक आयोजित की जाएंगी। 28 दिसंबर को प्रात: 10.30 बजे से 11.45 बजे तक रसायन शास्त्र तथा पर्यटन प्रबंधन विषय की और दोपहर 12.45 से 2 बजे तक भूगोल, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र तथा होटल प्रबंधन तथा अपराह्न 3 बजे से 4.15 बजे तक पर्यावरण विज्ञान, इतिहास, विजुअल आर्ट्स तथा प्रबंधन (इमसॉर) की प्रवेश परीक्षा होगी।
इसी प्रकार 29 दिसंबर को प्रात: 10.30 बजे से 11.45 बजे तक सांख्यिकी, विधि तथा पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय की और दोपहर 12.45 से 2 बजे तक कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, फोरेंसिक साइंस, हिन्दी की तथा अपराह्न 3 बजे से 4.15 बजे तक समाज शास्त्र, वाणिज्य तथा भौतिकी की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।
30 को होंगी ये परीक्षाएं
30 दिसंबर को प्रात: 10.30 बजे से 11.45 बजे तक मनोविज्ञान तथा राजनीति विज्ञान विषय की, दोपहर 12.45 से 2 बजे तक फार्मासुयटिकल साइंसेज, फूड टैक्नोलोजी तथा शारीरिक शिक्षा की तथा अपराह्न 3 बजे से 4.15 बजे तक बायोटैक्नोलोजी, बॉटनी, जूलोजी, जेनेटिक्स, बायोकैमिस्ट्री, माइक्रोबायोलोजी, मेडिकल बायोटेक्नोलॉजी तथा बायोइंफोर्मेटिक्स की प्रवेश परीक्षा होगी।
ये परीक्षाएं होंगी 31 को
31 दिसंबर को प्रात: 10.30 बजे से 11.45 बजे तक गणित, संगीत, लोक प्रशासन, ईसीई, सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विषय की, दोपहर 12.45 से 2 बजे तक संस्कृत, एजुकेशन तथा रक्षा एवं सामरिक अध्ययन की तथा अपराह्न 3 बजे से 4.15 बजे तक इलैक्ट्रीकल इंजीनियरिंग तथा लाइब्रेरी एण्ड इंफोर्मेशन साइंस की प्रवेश परीक्षा होगी। प्रवेश परीक्षा उपरांत पीएचडी के लिए साक्षात्कार का आयोजन संबंधित विभागों में 6 से 8 जनवरी तक किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए एमडीयू वेबसाइट की विजिट की जा सकती है।
विश्वविद्यालय के विभिन्न शैक्षणिक विभागों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों तथा एलएलबी तीन वर्षीय पाठ्यक्रम में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए चौथी ऑनलाइन काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा। चौथे काउंसलिंग चक्र के तहत मेरिट लिस्ट 29 दिसंबर को जारी की जाएगी।
शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता प्रो. अजय कुमार राजन ने कहा कि जिन अभ्यर्थियों का पहले दूसरे तथा तीसरे चक्र में प्रवेश सूची में नाम आया था पर वो निर्धारित तिथि तक फीस जमा नहीं करा सके उन अभ्यर्थियों को संबंधित विभाग में काउंसलिंग में शामिल होने के लिए अपनी इच्छा जाहिर/विकल्प संबंधित विभागाध्यक्ष को ईमेल के जरिए 27 दिसंबर तक दर्ज करानी होगी। अपना विकल्प दर्ज कराने की सूरत में ही उनको प्रवेश प्रक्रिया (चतुर्थ काउंसलिंग) में शामिल किया जाएगा।
छात्र 27 तक भरें विकल्प
प्रो. राजन ने बताया कि यदि किसी अभ्यर्थी ने निर्धारित तिथि 16 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया था पर क्वालीफाइंग परीक्षा परिणाम जमा नहीं करा सके थे या परिणाम बाद में घोषित हुआ ऐसे अभ्यर्थी 27 दिसंबर तक संबंधित विभाग में विभागाध्यक्ष को ईमेल कर अपना परिणाम अपडेट कराते हुए चतुर्थ प्रवेश काउंसलिंग के लिए अपना विकल्प दर्ज करा सकते हैं।
ऐसे सभी विद्यार्थीण संबंधित विभाग या फिर एमडीयू-सीपीएएस गुरूग्राम में विभागाध्यक्ष/निदेशक को ईमेल के जरिए अनी अंक तालिका/कंप्यूटर जेनेरेटड परीक्षा परिणाम जमा करवा सकते हैं। प्रत्येक विभाग 27 दिसंबर तक विकल्प भरने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश प्रक्रिया में शामिल करते हुए 29 दिसंबर को चौथी काउंसलिंग की मेरिट लिस्ट जारी करेगा।
चौथी मेरिट लिस्ट में शामिल किए गए अभ्यर्थियों को 30 से 31 दिसंबर तक डेबिट कार्ड/नेट बैकिंग द्वारा ऑनलाइन माध्यम से फीस भरनी होगी। गौरतलब है कि चतुर्थ काउंसलिंग संबंधित प्रवेश प्रक्रिया की सूचना शैक्षणिक शाखा ने आज जारी की। इस प्रवेश प्रक्रिया की स्वीकृति कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने ग्रीवेंस रीड्रैस कमेटी की अनुशंसा पर दी है।