Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज की यूजी परीक्षाएं स्थगित, जानें डिटेल्स

महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज ने अपनी यूजी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है।

महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज की यूजी परीक्षाएं स्थगित, जानें डिटेल्स
X
महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज

महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज ने अपनी यूजी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज की स्नातक परीक्षा स्थगित कर दी गई है।

परीक्षा के नियंत्रक डॉ. अजीत पाठक ने एक बयान में कहा कि मेडिकल, दंत चिकित्सा, आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी, नर्सिंग और अन्य संकायों की ग्रीष्मकालीन 2020 स्नातक परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा घोषित टाइम-टेबल के अनुसार पोस्ट-ग्रेजुएट परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। बयान में कहा गया है कि क्या अंतिम वर्ष की परीक्षाएं आयोजित की जानी चाहिए (कोरोनोवायरस महामारी के बीच) बॉम्बे हाईकोर्ट के समक्ष है, इसलिए कोर्ट के फैसले के बाद इन परीक्षाओं की जानकारी जारी की जाएगी।

और पढ़ें
Next Story