Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

लोकसभा भर्ती में जल्द से जल्द करें आवेदन, कुछ ही घंटे बचे है शेष

लोकसभा में ट्रांसलेटर के पद पर 47 भर्तियां निकाली गई है। जिसमें सिर्फ कुछ ही घंटे बचे है। इसकी आखिरी तारीख 27 जुलाई यानि कि आज है।

लोकसभा भर्ती में जल्द से जल्द करें आवेदन, कुछ ही घंटे बचे है शेष
X
लोकसभा सरकारी नौकरी (फाइल फोटो)

सरकारी नौकरी पाने का या करने का हर किसी का सपना होता है। हर कोई चाहता है कि वह सरकारी नौकरी करें और अपने आप को ज़िन्दगी में सेटल करें। ऐसे में ही सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर है।

दरअसल लोकसभा में ट्रांसलेटर के पदों पर भर्तियां निकली है पर इसके लिए आवेदकों के पास समय की कमी है क्योंकि 27 जुलाई 2020 की शाम तक यानि कि आज शाम तक का ही मौका है इसलिए जितनी जल्दी हो सके फॉर्म भर कर जमा करवा दें।

पद का नाम और संख्या:

ट्रांसलेटर - 47

आखिरी तारीख:

27 जुलाई 2020

योग्यता:

इस पोस्ट के लिए आवेदन करने वाले को किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से अंग्रेजी में मास्टर डिग्री के साथ-साथ हिंदी में स्नातकोत्तर डिग्री होनी जरूरी है।

उम्र:

इस पद के लिए उम्मीदवार की उम्र 27 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

आवेदन करने वाले आवेदक फॉर्म को बिना कोई त्रुटि किए भर कर जरुरी कागजातों के साथ आवेदन पत्र को स्कैन करें और जल्द से जल्द [email protected] पर ई-मेल कर दें। आवेदक बिना किसी देरी के जल्द ही आवेदन करें।

और पढ़ें
Next Story