Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल ने 'नीट' में शानदार प्रदर्शन करने वाले बासित बिलाल से मुलाकात की

सिन्हा ने बासित को उनकी शानदार उपलब्धि पर बधाई दी और कहा कि उन्होंने युवाओं के लिए एक उदाहरण स्थापित किया है।

NEET Result 2020: नीट परीक्षा का रिजल्ट हुआ घोषित, ऐसे करें चेक
X

 नीट रिजल्ट 2020

श्रीनगर. जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राष्ट्रीय अर्हता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) में शानदार प्रदर्शन करने वाले केंद्रशासित प्रदेश के छात्र बासित बिलाल खान से मंगलवार को राजभवन में मुलाकात की।

सिन्हा ने बासित को उनकी शानदार उपलब्धि पर बधाई दी और कहा कि उन्होंने युवाओं के लिए एक उदाहरण स्थापित किया है।

उपराज्यपाल ने 'नीट' में सफल हुए जम्मू कश्मीर के छात्रों की सराहना की और कहा कि वह क्षेत्र के युवाओं की प्रतिभा शक्ति के बारे में अच्छी तरह जानते हैं तथा सरकार उनकी प्रगति के लिए उचित माहौल उपलब्ध कराने को कटिबद्ध है।

पुलवामा के नारवा निवासी बासित अपने पिता बिलाल अहमद खान और मुख्य शिक्षा अधिकारी, पुलवामा सोनी सोनम के साथ उपराज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे। उन्होंने 'नीट' में 720 में से 695 अंक हासिल किए हैं। परीक्षा का परिणाम हाल ही में घोषित किया गया था।


और पढ़ें
Next Story