Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

KTET Answer Kay 2019: केटीईटी 2019 परीक्षा की आंसर की हुई जारी, ktet.kerala.gov.in से करें डाउनलोड

KTET Answer Kay 2019: केटीईटी 2019 आंसर की ऑफिशियल वेबसाइट ktet.kerala.gov.in पर आज जारी कर दी गई है।

KTET Answer Kay 2019: केटीईटी 2019 परीक्षा की आंसर की हुई जारी, ktet.kerala.gov.in से करें डाउनलोड
X
केटीईटी आंसर की 2019

KTET Answer Kay 2019: केरल शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (KTET 2019) की आंसर की आज यानि 3 दिसंबर 2019 को जारी कर दी गई है। केटीईटी आंसर की 2019 ऑफिशियल वेबसाइट https://ktet.kerala.gov.in/ पर उपलब्ध है। केटीईटी 2019 परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार केटीईटी की आधिकारिक साइट ktet.kerala.gov.in पर जाकर केटीईटी आंसर की डाउनलोड कर सकते है।

केटीईटी 2019 परीक्षा 16 नवंबर, 17 और 24, 2019 को आयोजित की गई थी। केटीईटी 2019 परीक्षा श्रेणी I, II, III और IV के लिए आंसर की को उत्तर भारत द्वारा जारी किया गया है। उम्मीदवार डायरेक्ट लिक या ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से केटीईटी आंसर की 2019 डाउनलोड कर सकते हैं।


केरल टीईटी आंसर की 2019 डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक

श्रेणी I के लिए केरल टीईटी आंसर की 2019

श्रेणी II के लिए केरल टीईटी आंसर की 2019

श्रेणी III के लिए केरल टीईटी आंसर की 2019

श्रेणी IV के लिए केरल टीईटी आंसर की 2019

केटीईटी आंसर की 2019 (KTET Answer Kay 2019) : ऐसे करें डाउनलोड

चरण 1. सबसे पहले उम्मीदवार KTET की आधिकारिक साइट ktet.kerala.gov.in पर जाएं।

चरण 2. होम पेज पर उपलब्ध श्रेणी I, श्रेणी II, श्रेणी III और श्रेणी IV के लिए KTET आंसर की 2019 लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3. लिंक पर क्लिक करने पर एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार उत्तर चेक कर सकते हैं।

चरण 4. उम्मीदवार आंसर की पीडीएफ को डाउनलोड कर लें और भविष्य के संदर्भ में प्रिंट आउट निकाल लें


उम्मीदवार जो केटीईटी आंसर की 2019 के उत्तरों से असहमत हैं, वे आंसर की के खिलाफ आपत्तियां उठा सकते हैं। उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्तियां उठाने के लिए, उम्मीदवारों ने आधिकारिक साइट पर जाकर आपत्तियां उठाने के लिए लिंक पर क्लिक किया होगा। अधिक संबंधित विवरणों के लिए, उम्मीदवार केटीईटी की आधिकारिक साइट पर जा सकते हैं।

केटीईटी आंसर की 2019 पर निर्धारित समय तक आपत्तियां स्वीकार की जाएगी। केटीईटी आंसर की पर दर्ज आपत्तियों पर विचार कर फाइनल आंसर की जारी की जाएगी। फाइनल आंसर की के आधार पर ही केटीईटी रिजल्ट 2019 तैयार किया जाएगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story