KSP SI Admit Card 2019: केएसपी एसआई ईटी और पीएसटी परीक्षा के एडमिट हुए जारी, rec19.ksp-online.in से करें डाउनलोड
KSP SI Admit Card 2019: केएसपी एसआई ईटी और पीएसटी परीक्षा 2019 के एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट rec19.ksp-online.in पर जारी कर दिए हैं।

KSP SI Admit Card 2019: कर्नाटक राज्य पुलिस (KSP) ने पुलिस सब-इंस्पेक्टर (सिविल) (पुरुष और महिला) 2019 के पद के लिए एंड्योरेंस टेस्ट और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड अपनी ऑफिशियल वेबसाइट rec19.ksp-online.in पर जारी कर दिए हैं। केपीएस एसआई ईटी और पीएसटी परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार KSP की आधिकारिक वेबसाइट www.ksp.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
केएसपी एसआई ईटी और पीएसटी एडमिट कार्ड 2019 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। उम्मीदवार लिंक में आवेदन संख्या और जन्म तिथि प्रदान करके अपना केएसपी एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
उम्मीदवार अपने केएसपी पीएसआई कॉल लेटर 2019 पर ईटी और पीएसटी की तारीख, समय और स्थान की जांच कर सकते हैं। पीएसआई ईटी में राउंड पुरुष उम्मीदवारों को 7 मिनट में 1600 मीटर दौड़ने की आवश्यकता होगी, जबकि महिला उम्मीदवार 2 मिनट में 400 मीटर दौडने की आवश्यकता होगी। पुरुष उम्मीदवारों को 3.80 मीटर के लिए लॉन्ग जंप या हाई जंप या 1.20 माउंटर्स (केवल 3 चांस में) और महिला उम्मीदवारों को 2.50 मीटर लॉन्ग जंप या हाई जंप या 0.20 मीटर (केवल 3 अवसरों में) लगानी होगी। ।
केएसपी एसआई ईटीपीएसटी एडमिट कार्ड 2019 (KPS SI ETPST Admit Card 2019): ऐसे करें डाउनलोड
चरण 1. सबसे पहले उम्मीदवार KSP की ऑफिशियल वेबसाइट http://rec19.ksp-online.in/ पर जाएं।
चरण 2. वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए ETPST Call letter has been uploaded for POST OF POLICE SUB-INSPECTOR (CIVIL) (MEN & WOMEN)- 2019 Download (from My Application Link) and attend the ET-PST on date mentioned in the call letter without fail लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3. लिंक पर क्लिक करने पर एक नई विंडो जहां आपको 'My Application' पर क्लिक करना होगा
चरण 4. इसके बाद उम्मीदवार अपना एप्लिकेशन नंबर और डीओबी दर्ज समबिट बटन पर क्लिक करें।
चरण 5. आपका केपीएसआई ईटीपीईटी एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा।
चरण 6. उम्मीदवार उसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।
केपीएस एसई ईटी राउंड में सफल उम्मीदवारों को पीएसआई और पीएसटी राउंड के लिए बुलाया जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App