जामिया मिलिया इस्लामिया ने बीटेक और बीआर्क प्रवेश परीक्षाओं की कट ऑफ लिस्ट हुई जारी
जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए बीटेक और बीऑर्क पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पहली कट-ऑफ लिस्ट जारी की है। कट-ऑफ जेईई मेन 2020 में छात्रों द्वारा सुरक्षित किए गए अंकों के एकत्रीकरण पर आधारित है।

जामिया मिलिया इस्लामिया
जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए बीटेक और बीऑर्क पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पहली कट-ऑफ लिस्ट जारी की है। कट-ऑफ जेईई मेन 2020 में छात्रों द्वारा सुरक्षित किए गए अंकों के एकत्रीकरण पर आधारित है। बीटेक और बीआर्क में चुने गए उम्मीदवारों को डीन के कार्यालयों में 26 अक्टूबर और 2 नवंबर को दोपहर 1 बजे तक अपनी प्रवेश औपचारिकताएं पूरी करनी होती हैं।
छात्र अपनी कट-ऑफ लिस्ट jmicoe.in पर चेक कर सकते हैं। उन्हें अपने साथ डाउनलोड किए गए एडमिट कार्ड, पंजीकरण फॉर्म और कम से कम छह पासपोर्ट आकार के चित्र लाने होंगे। उम्मीदवारों को अपनी मूल मार्कशीट, कक्षा 10 और 12 प्रमाणपत्र लाने की आवश्यकता है, साथ ही सरकार द्वारा अनुमोदित आईडी प्रमाण जैसे पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र आदि लाने की आवश्यकता है।
ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक एक अंतर वर्ष के मामले में उम्मीदवारों को कक्षा 1 राजपत्रित अधिकारी से एक प्रमाण पत्र या शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा और पूरे अंतराल अवधि के लिए पूरे अंतर-कालिक प्रदर्शन और किसी भी आपराधिक गतिविधियों में गैर-लिप्तता दिखाने के बाद अंतिम उपस्थिति में भाग लेने के लिए नोटरी पब्लिक होना जरूरी है।