Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

JKBOSE Bi-annual Result 2020: जेकेबीओएसई 10वीं और 12वीं द्वि-वार्षिक रिजल्ट हुआ घोषित, ऐसे करें चेक

JKBOSE Bi-annual Result 2020: जम्मू और कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने 10वीं और 12वीं के लिए द्वि-वार्षिक परिणाम घोषित किया है।

JKBOSE Bi-annual Result 2020: जेकेबीओएसई 10वीं और 12वीं  द्वि-वार्षिक रिजल्ट हुआ घोषित, ऐसे करें चेक
X
जेकेबीओएसई 10वीं और 12वीं द्वि-वार्षिक रिजल्ट 2020

JKBOSE Bi-annual Result 2020: जम्मू और कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने 10वीं और 12वीं के लिए द्वि-वार्षिक परिणाम घोषित किया है। बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम घोषित किया है। जेकेबीओएसई 10वीं और 12वीं द्वि-वार्षिक परिणाम 2020 छात्र बोर्ड की ऑफिशिय वेबसाइट jkbose.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट का ऐलान कश्मीर संभाग के उम्मीदवारों के लिए किया गया है। निजी उम्मीदवारों के लिए कक्षा 12 द्वि-भाषी परिणाम जारी किया गया है।

जेकेबीओएसई 10वीं द्वि-वार्षिक परिणाम 2020 देखने के लिए यहां क्लिक करें

जेकेबीओएसई 12वीं द्वि-वार्षिक परिणाम 2020 देखने के लिए यहां क्लिक करें

जेकेबीओएसई 10वीं, 12वीं द्वि-वार्षिक परिणाम 2020: ऐसे करें डाउनलोड

चरण 1: बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.ac.in पर जाए।

चरण 2: होमपेज पर उपलब्ध जेकेबीओएसई 10वीं द्वि-वार्षिक परिणाम 2020' या जेकेबीओएसई 12वीं द्वि-वार्षिक परिणाम 2020' लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3: एक नया पेज स्क्रीन पर दिखाई देगा।

चरण 4: पूछे गए क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट लिंक पर क्लिक करें।

चरण 5: जेकेबीओएसई रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।

चरण 6: इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।

और पढ़ें
Next Story