Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

JEE Main Results 2020: जेईई मेन रिजल्ट जल्द होगा घोषित, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने दी जानकारी

JEE Main Results 2020: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने बुधवार को कहा कि जेईई रिजल्ट 2020 घोषणा के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है और जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी।

JEE Main Results 2020: जेईई मेन रिजल्ट जल्द होगा घोषित, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने दी जानकारी
X
जेईई मेन रिजल्ट 2020

JEE Main Results 2020: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने बुधवार को कहा कि जेईई रिजल्ट 2020 घोषणा के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है और जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी। रमेश पोखरियाल ने अपने आधिकारिक ट्विट में लिखा है कि सरकार में भरोसा जगाने और जेईई मेन परीक्षा में भाग लेने के लिए सभी छात्रों और अभिभावकों को मेरा हार्दिक धन्यवाद परिणाम घोषणा की प्रक्रिया शुरू हो गई है और परिणाम जल्द ही घोषित किए जाएंगे।

परिणाम घोषित होने के बाद, जो उम्मीदवार जेईई मेन्स परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे अपने परिणाम jeemain.nta.nic.in पर ऑनलाइन चेक कर सकेंगे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने देशभर में फैले विभिन्न केंद्रों पर 1 से 6 सितंबर, 2020 तक जेईई मेन्स 2020 परीक्षा आयोजित की।

एजेंसी ने मंगलवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जेईई मेन 2020 आंसर की भी जारी की। उम्मीदवार जो प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे आंसर की के खिलाफ आपत्ति उठा सकते हैं, यदि किसी उम्मीदवार को आपत्ति दर्ज करने है वे 10 सितंबर 2020 को या उससे पहले आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।

और पढ़ें
Next Story