JEE Main Admit Card 2020: जेईई मेन अप्रैल एडमिट कार्ड जानिए कब होंगे जारी
JEE Main Admit Card 2020: जेईई मेन अप्रैल 2020 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड इस सप्ताह के अंत ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किए जाएंगे।

JEE Main Admit Card 2020: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी 20 मार्च को जेईई मेन अप्रैल परीक्षा 2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगी। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक पंजीकरण किया है, वे अपना प्रवेश पत्र ऑनलाइन jeemain.nic.in पर डाउनलोड कर सकेंगे।
इससे पहले, जेईई मेन अप्रैल 2020 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 6 मार्च थी, जिसे बढ़ाकर 12 मार्च कर दिया गया था। उनके डेटा में सुधार की सुविधा 13 से 16 मार्च तक सक्रिय थी। जेईई मुख्य अप्रैल परीक्षा 2020 5 अप्रैल 7 9 और 11 अप्रैल 2020 को आयोजित की जाएगी।
जिन उम्मीदवारों ने जेईई मेन 2020 परीक्षा के लिए आवेदन किया है, उन्हें अपने जेईई मेन अप्रैल एडमिट कार्ड 2020 को डाउनलोड करने के लिए अपने रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके उम्मीदवारों के पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।
जेईई मेन अप्रैल परीक्षा 2020 में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित किया जाएगा, केवल बीआर्क पेपर "पेन एंड पेपर" ऑफ़लाइन मोड में आयोजित किया जाएगा। एक उम्मीदवार बीई, बीटेक या बीआर्क और बीप्लानिंग के पेपर में शामिल हो सकता है।
सत्र 2020 के लिए आईआईटी में स्नातक कार्यक्रमों में एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को जेईई मेन परीक्षा के बीई या बीटेक पेपर के लिए उपस्थित होना होगा। परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर, योग्य उम्मीदवारों को जेईई एडवांस 2020 परीक्षा को पास करना होगा।
जेईई एडवांस के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 मई, 2020 से शुरू होगी और 6 मई, 2020 को समाप्त होगी। जेईई एडवांस 2020 का आयोजन 17 मई को किया जाएगा। विभिन्न आईआईटी में प्रवेश जेईई एडवांस में उनकी श्रेणीवार अखिल भारतीय रैंक (एआईआर) पर आधारित होगा।