JEE एडवांस रिजल्ट 2020: पुणे के चिराग फालोर मारी बाजी, jeeadv.ac.in पर ऐसे करें चेक
देश भर के आईआईटी संस्थानों में प्रवेश के लिए आईआईटी-दिल्ली ने इस वर्ष जेईई-एडवांस्ड की परीक्षा आयोजित कराई थी.

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली (Indian Institute of Technology, IIT Delhi) ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम जेईई एडवांस 2020 (Joint Entrance Examination, JEE Advanced 2020) का रिजल्ट हो गया है.
इसमें पुणे के रहने वाले चिराग फालोर ने इसमें बाजी मारी है. जानकारी के अनुसार, गांगुला भुवन रेड्डी दूसरे स्थान पर और वैभव राज तीसरे स्थान पर रहे हैं. जबकि आईआईटी-दिल्ली के एक अधिकारी ने बताया, ''महिलाओं में कनिष्का मित्तल अव्वल रहीं.''
बता दें कि देश भर के आईआईटी संस्थानों में प्रवेश के लिए आईआईटी-दिल्ली ने इस वर्ष जेईई-एडवांस्ड की परीक्षा आयोजित कराई थी.
JEE advanced results ऐसे करें चेक
-jeeadv.ac.in को लॉगिन करें
-यहां पर JEE Advanced result 2020 link पर जाएं
-यहां पर अपनी निजी डिटेल भरकर लॉगिन करें
-JEE Advanced result नजर आ जाएगा.
-रिजल्ट प्रिंट आउट कर लें या सेव कर लें