Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

JEE Advanced 2020: जेईई एडवांस्ड 2020 परीक्षा के लिए इनफार्मेशन ब्रोशर हुआ जारी, से करें डाउनलोड

JEE Advanced 2020: जेईई एडवांस्ड 2020 परीक्षा के लिए इनफार्मेशन ब्रोशर जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार 1 मई 2020 से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

JEE Advanced Result 2020: जेईई एडवांस का रिजल्ट कल होगा घोषित, ऐसे कर पाएंगे चेक
X
जेईई एडवांस रिजल्ट 2020

JEE Advanced 2020: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), दिल्ली ने शुक्रवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर JEE एडवांस्ड 2020 के लिए इनफार्मेशन ब्रोशर जारी कर दिया है। जेईई एडवांस्ड 2020 परीक्षा के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इनफार्मेशन ब्रोशर जेईई एडवांस्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर डाउनलोड या चेक कर सकते हैं।

जेईई एडवांस के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 मई 2020 से शुरू होगी और उम्मीदवार 6 मई, 2020 तक आवेदन कर पाएंगे। आवेदन शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि 7 मई, 2020 है। आईआईटी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर JEE एडवांस्ड 2020 के लिए 12 मई 2020 को एडमिट कार्ड जारी करेगा। यह 17 मई, 2020 तक डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा।

JEE Advanced 2020 Information Boucher PDF


पात्रता मापदंड:

आईआईटी में प्रवेश के लिए योग्य होने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित दो मानदंडों में से एक को पूरा करना होगा:

• उम्मीदवार को जेईई मेन परीक्षा 2020 में उम्मीदवार टॉप 2,50,000 सफल उम्मीदवारों (सभी श्रेणियों सहित) के बीच होना चाहिए।

• एक उम्मीदवार को कक्षा 12 वीं (या समकक्ष) परीक्षा में पहली बार या तो2019 या 2020 में भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित में अनिवार्य विषय के रूप में उपस्थित होना चाहिए था।


आयु सीमा:

उम्मीदवार का जन्म 1 अक्टूबर, 1995 को या उसके बाद हुआ होगा। एससी एसटी और पीडब्यूडी उम्मीदवारों का जन्म 1 अक्टूबर, 1990 को या उसके बाद हुआ हो।

और पढ़ें
Next Story