Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

आईटीआई लिमिटेड में निकली कई पदों पर भर्तियां, 26 अगस्त से करें आवेदन

आईटीआई ने अपने कई पदों पर भर्ती की जाने के लिए नोटिफिकेशन निकाला है। अभी यह भर्तियां शुरु नहीं की गई है। 26 अगस्त 2020 से 04 सितम्बर 2020 तक इन पदों पर आवेदन किये जा सकेंगे।

आईटीआई लिमिटेड में निकली कई पदों पर भर्तियां, 26 अगस्त से करें आवेदन
X
आईटीआई भर्ती 2020 (फाइल फोटो)

आईटीआई लिमिटेड में कई पदों पर भर्तियां निकाले जाने का ऐलान किया गया है। यह भर्तियां बैंगलोर में निकाली जा रही है। उम्मीदवार को अलग अलग पदों के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। जो उम्मीदवार इन पदों के हिसाब से योग्य है। वह सितम्बर से पहले आना आवेदन पत्र भर दें। इस नौकरी के लिए और अधिक जानकारी पाने के लिए पढ़िए इसका पूरा डिटेल।

1. पदों की बात की जाए तो कार्यकारी निदेशक, सामान्य प्रबंधक, डीजीएम प्रौद्योगिकी/परियोजना और चिकित्सा सेवाएं समेत कई पदों पर भर्तियां निकाली गई है और इन पदों की कुल संख्या 32 है।

2. शैक्षिक योग्यता की बात करें तो सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यता रखी गई है क्योंकि सभी पद एक दूसरे से बिल्कुल अलग है। पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार को नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ना होगा।

3. उम्मीदवारों की उम्र इन सभी पदों के आधार पर अलग है। सभी पदों पर अधिकतम आयु 42 साल से लेकर 55 साल तक है।

4. इन सभी पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख 26 अगस्त 2020 है और आखिरी तारीख 02 सितम्बर 2020 रखी गई है। सभी पदों के लिए आवेदन सिर्फ ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे।

5. सबसे पहले आवेदक वेबसाइट पर जा कर नोटिफिकेशन को पढ़ें। उसके बाद ही आवेदन करें। याद रहें गलती किया हुआ फॉर्म बिल्कुल भी नहीं स्वीकार नहीं किया जाएगा इसलिए ध्यान से ही फॉर्म को भरें और प्रिंटआउट की एक कॉपी आवेदक अपने पास जरुर रखें। इन पदों पर भर्ती के लिए कोई भी आवेदन शुल्क मान्य नहीं है।

और पढ़ें
Next Story