Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Indian Coast Guard Yantrik Result 2020: भारतीय तटरक्षक यांत्रिक मेडिकल रिजल्ट घोषित, joinindiancoastguard.gov.in से करें पीडीएफ डाउनलोड

Indian Coast Guard Yantrik Result 2020: भारतीय तटरक्षक यांत्रिक मेडिकल रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है।

Indian Coast Guard Yantrik Result 2020: भारतीय तटरक्षक यांत्रिक मेडिकल रिजल्ट घोषित, joinindiancoastguard.gov.in से करें पीडीएफ डाउनलोड
X
भारतीय तटरक्षक यांत्रिक रिजल्ट 2020

Indian Coast Guard Yantrik Result 2020: भारतीय तटरक्षक ने यांत्रिक पदों (01/2020) का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार अपना रिजल्ट भारतीय तटरक्षक की आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

भारतीय तटरक्षक यांत्रिक फाइनल मेडिकल परीक्षा के लिए 60 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। सभी चयनित उम्मीदवारों की अंतिम चिकित्सा परीक्षा आईएनएस चिल्का में की जाएगी। जो 5 फरवरी 2020 को आयोजित होगी। जिन उम्मीदवारों को फाइनल चिकित्सा परीक्षा में चिकित्सकीय रूप से फिट नहीं पाया जाता है, उन्हें प्रशिक्षण के लिए नामांकित नहीं किया जाएगा।

Indian Coast Guard Yantrik Result 2019 PDF


आपका बता दें कि भारतीय तटरक्षक यांत्रिक परीक्षा दिसंबर में आयोजित की गई थी, जिसमे कुल 425 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। भारतीय तटरक्षक यांत्रिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को प्रारंभिक चिकित्सा के लिए तटरक्षक भर्ती केंद्र, सी -1, नियर इंडस वैली पब्लिक स्कूल, सेक्टर -62, नोएडा, 201301 में रिपोर्ट किया था।


भारतीय तटरक्षक यांत्रिक के लिए 10 जरूरी दस्तावेज

1. एडमिट कार्ड की 4 कॉपी

2. स्पीड पोस्ट द्वारा प्राप्त एडमिट कार्ड की 4 कॉपी (एक ऑरिजनल और 3 फोटो कॉपी)

3. 10वीं कक्षा की मार्कशीट और सर्टिफिकेट ( एक ऑरिजनल और 10 सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी)

4. नीले बैक ग्राउंड के साथ 30 कलर पासपोर्ट साइज फोटो

5. डिप्लोमा मार्कशीट और सर्टिफिकेट (एक ऑरिजनल और 10 सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी)

6. आईडी प्रूफ (एक ऑरिजनल और 3 फोटो कॉपी)

7. जाति सर्टिफिकेट (एक ऑरिजनल और 10 सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी)

8. पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट (एक ऑरिजनल और 3 फोटो कॉपी)

9. चरित्र सर्टिफिकेट (एक ऑरिजनल और 3 फोटो कॉपी)

10. आधार कार्ड (एक ऑरिजनल और 10 फोटो कॉपी

और पढ़ें
Next Story