Indian Coast Guard Navik Recruitment 2020: भारतीय तटरक्षक नाविक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें अप्लाई
Indian Coast Guard Navik Recruitment 2020: भारतीय तटरक्षक नाविक भर्ती 2020 के लिए 26 जनवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार joinindiancoastguard.gov.in से आवेदन कर सकते हैं।

Indian Coast Guard Navik Recruitment 2020:भारतीय तटरक्षक बल ने नाविक (जीडी) पदों के लिए 26 जनवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। भारतीय तटरक्षक नाविक भर्ती 2020 नविक (सामान्य ड्यूटी) के लिए आवेदन करने के इच्छुक सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट यानी joinindiancoastguard.gov.in पर आवदन कर सकते हैं। इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक भर्ती के लिए जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक पूरे भारत में 10 + 2 एंट्री- 02/2020 बैच के तहत कुल 260 पदों को भरा जाएगा।
भारतीय तटरक्षक नाविक भर्ती 2020: कुल पद
विभाग - भारतीय तटरक्षक
पद का नाम - नाविक जीडी
कुल पद - 260
भारतीय तटरक्षक नाविक भर्ती 2020: महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि - 26 जनवरी 2020
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 2 फरवरी 2020
नविक (जनरल ड्यूटी) के एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि - 15 फरवरी 2020
एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेने की अंतिम तिथि - 22 फरवरी 2020
भारतीय तटरक्षक नाविक भर्ती 2020: पात्रता मापदंड
शैक्षणिक योग्यता - भारतीय तटरक्षक भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्था से गणित और भौतिकी के साथ कक्षा 12 में न्यूनतम 50 प्रतिशतअंक होना चाहिए।
आयु सीमा - उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 22 साल या इससे से अधिक नहीं होनी चाहिए और उम्मीदवारों का जन्म 1 अगस्त 1998 से 31 जुलाई 2002 के बीच होना चाहिए।
भारतीय तटरक्षक नाविक भर्ती 2020: चयन प्रक्रिया
भारतीय तटरक्षक नाविक भर्ती 2020: आवेदन कैसे करें
चरण 1. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiancoastguard.gov.in पर जाएं।
चरण 2. वेबसाइट के मुख्यपृष्ठ पर दिख रहे 10 + 2 एंट्री- 02/2020 बैच नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
चरण 3. उम्मीदवार आवेदन के लिए पद (नविक सामान्य ड्यूटी) का चयन करें।
चरण 4. इसके बाद 'मैं सहमत हूं' बटन पर क्लिक करें और 'ऑनलाइन आवेदन' प्रदर्शित किया जाएगा।
चरण 5. आवेदन भरने के लिए आगे बढ़ें {सभी स्टार (*) चिह्नित प्रविष्टियां अनिवार्य हैं और भरे जाने के लिए}।
चरण 6. उम्मीदवारों को फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करों
चरण 7. भरने के आवेदन के पूरा होने पर, सबमिट बटन पर क्लिक करने से पहले एक बार फिर से अपने भरे हुए विवरणों को चेक कर लें।
भारतीय तटरक्षक नाविक भर्ती 2020: चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा
शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण
चिकित्सा परीक्षण
भारतीय तटरक्षक नाविक भर्ती 2020: वेतनमान
चयनित उम्मीदवारों को रुपये का वेतन मिलेगा। महंगाई भत्ता और अन्य भत्तों के साथ 21700 (पे लेवल -3)।
भारतीय तटरक्षक नाविक भर्ती 2020: परीक्षा केंद्र
उत्तरी क्षेत्र:
जालंधर
देहरादून
उत्तराखंड
जोधपुर
राजस्थान (एनसीआर जिलों के अलावा)
नोएडा
वाराणसी
पूर्वोत्तर क्षेत्र:
गुवाहाटी
पारादीप
ओडिशा
हल्दिया
पश्चिम बंगाल
कोलकाता
पूर्वी क्षेत्र:
तूतीकोरिन
चेन्नई
सिकंदराबाद
तेलंगाना
विशाखापट्टनम
पश्चिम क्षेत्र:
भोपाल
कोच्चि
मुंबई
न्यू मंगलौर
उत्तर-पश्चिम क्षेत्र:
गांधी नगर
एक और एन जोन:
पोर्ट ब्लेयर