IIT JAM Admit Card 2020: आईआईटी जैम परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, jam.iitk.ac.in से करें डाउलनोड
IIT JAM Admit Card 2020: आईआईटी जैम परीक्षा के एडमिट कार्ड के एडमिट ऑफिशियल वेबसाइट jam.iitk.ac.in पर जारी कर दिए गए हैं और परीक्षा 9 फरवरी 2020 को आयोजित होगी।

IIT JAM Admit Card 2020: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), कानपुर ने एमएससी 2020 के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JAM) के एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट jam.iitk.ac.in पर जारी कर दिए हैं। आईआईटी जैम 2020 (IIT JAM 2020) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jam.iitk.ac.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
आईआईटी जेएएम 2020 की परीक्षा 09 फरवरी 2020 को दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। पहली सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 02:30 से शाम 05:30 तक आयोजित की जाएगी। जिसका रिजल्ट 20 मार्च 2020 को किया जाएगा।
आईआईटी जैम के एडमिट कार्ड 2019 डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक
आईआईटी जैम के एडमिट कार्ड को उम्मीदवार द्वारा सावधानीपूर्वक संरक्षित किया जाना चाहिए और एडमिशन संस्थान द्वारा आवश्यक होने पर प्रवेश के समय निर्मित किया जाएगा। आईआईटी जैम एडमिट कार्ड 2020 में उम्मीदवारों का रजिस्ट्रेशन नंबर, नाम, हस्ताक्षर, फोटो, पेपर कोड, और परीक्षा केंद्र का पता और नाम दिया होगा।
आईआईटी जैम एडमिट कार्ड 2020 (IIT JAM Admit Card 2020): ऐसे करें डाउनलोड
चरण 1. सबसे पहले उम्मीदवार आईआईटी जैम के ऑफिशियल वेबसाइट jam.iitk.ac.in पर जाएं।
चरण 2. वेबसाइट पर उपलब्ध Download Admit Card Form JOAPS Portal पर क्लिक करें।
चरण 3. एसके बाद नया पेज खुल जाएगा। उसमें अपना एनरोलमेंट आईडी या ईमेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोर्ड डालकर लॉगिन करें।
चरण 4. आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा।
चरण 5. उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड लें और प्रिंट आउट निकाल लें।
आईआईटी जैम एडमिट कार्ड 2020: महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | तारीख |
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख | 7 जनवरी 2020 |
आईआईटी जैम परीक्षा तारीख | 9 फरवरी 2020 |
आईआईटी जैम रिजल्ट 2020 घोषित होने की तारीख | 20 मार्च 2020 |
एडमिशन के लिए जैम 2020 वेबसाइट पर आवेदन जाम करने की तारीख | 09 से 22 अप्रैल, 2020 |
आवेदन में सुधार की अंतिम तारीख | 4 मई 2020 |
पहली एडमिशन लिस्ट जारी होने की तारीख | 1 जून 2020 |
दूसरी एडमिशन लिस्ट जारी होने की तारीख | 16 जून 2020 |
तीसरी एडमिशन लिस्ट जारी होने की तारीख | 29 जून 2020 |
सत्र शुरू होने की तारीख | 3 जुलाई 2020 |