IIFT Result 2020: आईआईएफटी रिजल्ट घोषित, iift.nta.nic.in से करें चेक
IIFT Result 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आईएफटी प्रवेश परीक्षा 2019 का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट iift.nta.nic.in पर घोषित कर दिया है।

IIFT Result 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आईएफटी प्रवेश परीक्षा 2019 का रिजल्ट (IIFT Result) 13 दिसंबर 2019 घोषित कर दिया है। आईआईएफटी रिजल्ट 2019 (IIFT Result 2020) ऑफिशियल वेबसाइट iift.nta.nic.in पर उपलब्ध है। परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आईआईएफटी 2020 एमबीए प्रवेश परीक्षा एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड के साथ एनटीए आईआईएफटी की ऑफिशियल वेबसाइट iift.nta.nic.in से आईआईएफटी 2020 परीक्षा स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आईआईएफटी स्कोरिंग पैटर्न में बदलाव के साथ, प्रवेश के लिए आईआईएफटी कट ऑफ 300 से 110-115 अंक के बीच बने रहने की उम्मीद है
आईआईएफटी रिजल्ट 2019 राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा MBA (IB) प्रवेश 2020-22 बैच के लिए जारी किया गया है, जिसने 1 दिसंबर, 2019 को आईआईएफटी एमबीए (आईबी) 2020 प्रवेश परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर आधारित मोड में किया गया था। एनटीए ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर आईआईएफटी रिजल्ट के साथ आईआईएफटी स्कोर कार्ड 2020 भी जारी किया है।
आप आईआईएफटी एमबीए (आईबी) 2020 प्रवेश परीक्षा परिणाम को आधिकारिक एनटीए-आईआईएफटी परीक्षा वेबसाइट से अपने आईआईएफटी लॉगिन आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगिन करके डाउनलोड कर सकते हैं। यदि आपने 300 में से 110+ अंक हासिल किए हैं, तो आप अंतिम चयन राउंड के लिए IIFT द्वारा शॉर्टलिस्ट किए जाने की उम्मीद कर सकते हैं जो जनवरी या फरवरी 2020 में भारत के विभिन्न शहरों में भारतीय विदेश व्यापार संस्थान द्वारा आयोजित किया जाएगा।
आईआईएफटी रिजल्ट 2020 (IIFT Result 2020): ऐसे करें चेक
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार एनटीए आईआईएफटी की ऑफिशियल वेबसाइट iift.nta.nic.in जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर दिए गए IIFT MBA (IB) 2020-22 Entrance Examination Result लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: लिंक पर क्लिक करने पर आपको नए पेज पर भेज दिया जाएगा।
स्टेप 4: उम्मीदवार उसमें अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड (जन्म तिथि) दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5: आपका आईआईएफटी रिजल्ट आपके सामने खुल जाएगा।
स्टेप 6: उम्मीदवार अपने रिजल्ट को चेक कर लें और भविष्य के लिए उस डाउनलोड कर एक प्रिंटआउट लें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App