Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

इग्नू विश्वविद्यालय कीअंतिम वर्ष की परीक्षाऐं सितम्बर माह में होंगी आयोजित

इग्नू विश्वविद्यालय की फाईनल बर्ष की परीक्षाओं का आयोजन सितम्बर माह मे होगा। यह निर्णय विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की नई योजना के तहत किया गया है। नई योजना का निर्माण कोरोना महामारी के लाॅकडाउन खत्म होने के बाद जारी किया गया है।

इग्नू विश्वविद्यालय की फाइनल बर्ष की परीक्षाऐं सितम्बर माह में  होंगी आयोजित
X
इग्नू विश्वविद्यालय

इग्नू विश्वविद्यालय की अंतिम वर्ष की परीक्षाओं का आयोजन सितम्बर माह मे होगा। यह निर्णय विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की नई योजना के तहत किया गया है। नई योजना का निर्माण कोरोना महामारी के लाॅकडाउन खत्म होने के बाद जारी किया गया है।

इग्नू विश्वविद्यालय की मास्टर डिग्री, पोस्ट-ग्रेजुएट, बैचलर डिग्री, की अंतिम बर्ष की परीक्षाओं और अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं का आयोजन सितम्बर माह के पहले सप्ताह में किया जायेगा। यूजीसी के दिशानिर्देशों के अनुसार इससे संबंधित जानकारी यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

यूजीसी ने अभी हाल ही में यह निर्देश जारी किया है कि देश में जितने भी विश्वविद्यालय हैं उन सभी को सितंबर माह के अन्त तक अंतिम वर्ष की परीक्षाओं और अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं का आयोजन करवाना होगा।

जिन छात्रों ने पीजी डिप्लोमा, बैचलर्स, मास्टर के लिए पंजीकरण करवाया है वे जून माह में आयोजित होने वाले टीईई के लिए पात्र हैं। टीईई पेपर के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है। इस आधिकारिक सूचना को सभी संबंधित केन्द्रों तक व्यावहारिक रूप से अवगत करवाया जायेगा। कोरोना महामारी की वजह से जो छात्र परीक्षा में अनुपस्थित रहेंगे उन्हें साल के अन्तिम माह दिसम्बर 2020 में टीईई के पेपर में सामिल किया जायेगा।




और पढ़ें
Next Story