IGNOU TEE December Result 2019: इग्नू टीईई दिसंबर रिजल्ट घोषित, ignou.ac.in से करें चेक
IGNOU TEE December Result 2019: इग्नू टीईई दिसंबर रिजल्ट 2019 ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर उपलब्ध है।

IGNOU TEE December Result 2019: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर 31 दिसंबर, 2020 को टर्म एंड दिसंबर 2019 परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने टीईई दिसंबर 2019 परीक्षा में उपस्थित हुए थे वे इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
इग्नू द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक यदि किसी छात्र को अनुचित साधनों के तहत बुक किया गया पाया जाता है, तो विशेष छात्र का परिणाम रद्द कर दिया जाएगा। उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन कर अपना इग्नू टर्म एंड दिसंबर रिजल्ट 2019 चेक कर सकते हैं। अपना रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को इनरोलमेंट नंबर की आवश्यकता पड़ेगी।
इग्नू टीईई दिसंबर रिजल्ट 2019 चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक
इग्नू टीईई दिसंबर रिजल्ट 2019 (IGNOU TEE December Result 2019): ऐसे करें चेक
चरण 1. इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।
चरण 2. होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जो IGNOU TEE December Result 2019 के बारें में बताता है।
चरण 3. एक नए पृष्ठ खुल जाएगा। उम्मीदवार उसमें अपना इनरोलमेंट नंबर डालकर समबिट कर दें.
चऱण 4. आपको इग्नू टीईई दिसंबर 2019 का परिणाम आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
चरण 5. उम्मीदवार इग्नू टीईई दिसंबर रिजल्ट 2019 चेक कर लें और एक प्रिंट आउट लें।