Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

इग्नू सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट कोर्स के लिए आवेदन शुरू, 16 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

कचरा प्रबंधन की समस्याओं को दूर करने के लिए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जुलाई 2020 के सत्र से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कोर्स शुरू किया है।

इग्नू सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट कोर्स  के लिए आवेदन शुरू, 16 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन
X
इग्नू

कचरा प्रबंधन की समस्याओं को दूर करने के लिए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जुलाई 2020 के सत्र से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कोर्स शुरू किया है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इस कोर्स के लिए 16 अगस्त 2020 तक या उससे पहले ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यूनिवर्सिटी के अनुसार कोर्स का उद्देश्य सीखने वालों को कचरे के उत्पादन की समस्या और पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य पर इसके प्रभाव के बारे में जागरूक करना है। इसका उद्देश्य देश में अपशिष्ट प्रबंधन के बारे में मौजूदा कानून, ज्ञान और प्रथाओं के साथ शिक्षार्थियों को परिचित करना है।

जिन उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 या इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे कार्यक्रम के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं। इस कोर्स की अवधि न्यूनतम छह महीने और अधिकतम दो वर्ष है। यह दूरस्थ शिक्षा मोड के माध्यम से पेश किया जाता है।

प्रोग्राम में निम्नलिखित तीन कोर्स शामिल हैं:

कोर्स 1- ठोस अपशिष्ट प्रबंधन का परिचय (6 क्रेडिट)

कोर्स 2: नगरपालिका, कृषि, औद्योगिक और खतरनाक अपशिष्ट प्रबंधन (6 क्रेडिट)

कोर्स 3: प्लास्टिक, ई-कचरा, बायोमेडिकल और निर्माण और विध्वंस अपशिष्ट प्रबंधन (6 क्रेडिट)

और पढ़ें
Next Story