IGNOU December Result 2019: इग्नू दिसंबर 2019 टीईई रिजल्ट जल्द होगा घोषित, ignou.ac.in से करें चेक
IGNOU December Result 2019: इग्नू दिसंबर 2019 टीईई रिजल्ट जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर घोषित किया जाएगा।

IGNOU December Result 2019: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) जल्द ही दिसंबर 2019 टर्म एंड परीक्षा (TEE) के लिए घोषित किया जाएगा। यूनिवर्सिटी ने पहले ही उन छात्रों के लिए प्रारंभिक परिणाम जारी कर दिया है जिन्होंने प्रारंभिक रिजल्ट घोषणा के लिए आवेदन किया था।
इग्नू दिसंबर 2019 टीईई रिजल्ट इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट http://ignou.ac.in/ पर घोषित किया जाएगा। छात्रों को परीक्षा में अपने अंकों की जांच करने के लिए नामांकन संख्या की आवश्यकता होगी। इग्नू द्वारा पेश किए जाने वाले अधिकांश कोर्सों के लिए, एक छात्र को थ्योरी पेपर में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक और परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए असाइनमेंट की आवश्यकता होती है।
पिछले साल इग्नू ने प्रारंभिक परिणाम घोषित करने के 20-25 दिनों के भीतर टर्म एंड परीक्षा रिजल्ट जारी किया था। दिसंबर 2018 के टीईई परिणाम प्रारंभिक परिणाम घोषणा के 15 दिनों के भीतर जारी किए गए थे। पिछले कुछ परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित होने के बाद इग्नू दिसंबर टीईई 2019 रिजल्ट जल्द ही आने की उम्मीद है।
इग्नू दिसंबर 2019 टीईई रिजल्ट (IGNOU December 2019 TEE Result): ऐसे करें चेक
चरण 1. इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।
चरण 2. होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जो IGNOU December TEE Result 2019 के बारें में बताता है।
चरण 3. एक नए पृष्ठ खुल जाएगा। उम्मीदवार उसमें अपना इनरोलमेंट नंबर डालकर समबिट कर दें.
चऱण 4. आपको इग्नू टीईई दिसंबर 2019 का परिणाम आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा। च
चरण 5. उम्मीदवार इग्नू दिसंबर 2019 टीईई रिजल्ट चेक कर लें और एक प्रिंट आउट लें।
दिसंबर 2019 की टर्म एंड परीक्षाएं 2 दिसंबर 2019 से शुरू हुईं और 3 जनवरी 2020 को समाप्त हुईं। परीक्षाएं आमतौर पर दिसंबर के अंत तक समाप्त हो जाती है। लेकिन इस बार इग्नू को कुछ परीक्षाओं को फिर से शेड्यूल करना पड़ा। इग्नू ने 31 जनवरी 2020 को दिसंबर 2019 की टर्म एंड एग्जामिनेशन के शुरुआती रिजल्ट घोषित किए थे। जानकारी के मुताबिक परीक्षा के शुरुआती रिजल्ट परीक्षा के 30 दिनों के भीतर घोषित किए जाते हैं।