ICSI CSEET 2020: आईसीएसआई सीएसईईटी एडमिट कार्ड हुए जारी, ऐसे करें डाउनलोड
ICSI CSEET 2020: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कंपनी सचिव कार्यकारी प्रवेश परीक्षा (CSEET) 2020 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।

ICSI CSEET 2020: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कंपनी सचिव कार्यकारी प्रवेश परीक्षा (CSEET) 2020 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवार आईसीएसआई सीएसईईटी 2020 (CSEET 2020) के लिए पंजीकरण किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर जाकर सीएसईईटी एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड कर सकते हैं।
आईसीएसई द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक योग्य उम्मीदवार 19 अगस्त 2020 सुबह 10.00 बजे से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आईसीएसआई सीएसईईटी 2020 परीक्षा का आयोजन 29 अगस्त 2020 को किया जाएगा। इसके माध्यम से दूरस्थ प्रोक्टेड मोड को संस्थान की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।
सीएसईईटी एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक
आईसीएसआई सीएसईईटी एडमिट कार्ड 2020 : ऐसे करें डाउनलोड
चरण 1. आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं
चरण 2. होमपेज पर उपलब्ध CSEET 2020 टैब पर क्लिक करें
चरण 3. इसके बाद सीएसईईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड वाले लिंक पर क्लिक करें।
चरण 4. डिस्प्ले स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा, इसमें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य जानकारी डालकर लॉगिन करे।
चरण 5. अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भों के लिए उसका प्रिंट आउट ले लें।