महाराष्ट्र में आईसीएसई 10वीं की परीक्षाएं जुलाई में होगी, सरकार ने कहा अभी परीक्षा कराने की स्थिति में नहीं
आईसीएसई की परीक्षा महाराष्ट्र में जुलाई में आयोजित की जायेगी। पहले इस परीक्षा के लिए 27 फरवरी से 30 मार्च तक की अवधि तय की गई थी। लेकिन कोरोना महामारी की वजह से परीक्षाऐं तय समय पर आयोजित नहीं की गई।

आईसीएसई की परीक्षा महाराष्ट्र में जुलाई में आयोजित की जायेगी। आईसीएसई की परीक्षा पहले 27 फरवरी से 30 मार्च के बीच होनी थी। लेकिन कोरोना महामारी की वजह से परीक्षाऐं तय समय पर आयोजित नहीं की गई। इसके बाद अब जुलाई में परीक्षाएं आयोजित होंगी।
आईसीएसई बोर्ड ने 10वी परीक्षा जुलाई में कराये जाने का नोटिफिकेशन जारी किया है। आईसीएसई बोर्ड ने शुक्रबार को बम्बई के हाई कोर्ट में याचिका दायर करते हुए बताया कि परीक्षा कोरोना महामारी की सभी सावधानियों को बरतते हुए 10 जुलाई को आयोजित की जायेगी। जो विद्यार्थी कोरोना पाॅजिटिव है या कोरोना कंटेनमेंन्ट जोन में है उनके लिए सितम्बर माह में दुबारा से व्यवस्था की जायेगी।
वहीं महाराष्ट्र सरकार का कहना है कि प्रदेश में अभी कोरोना की स्थिति नाजुक बनी हुई है कोरोना के मामले राज्य में लगातार बढते जा रहे हैं। सरकार अभी परीक्षा को आयोजित करवाने की स्थिति में नहीं है। कोरोना की स्थिति को देखते हुए राज्य की यह मांग है कि पिछले आंकलन के आधार पर रिजल्ट जारी कर दिया जाये। महाराष्ट्र में आईसीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त 226 विद्यालय संचालित हैं। जिनमें महाराष्ट्र में 10वीं की परीक्षा देने के लिए 23347 छोत्रों ने परीक्षा देने के लिए आवेदन किया है।
महाराष्ट्र सराकर के वकील आशुतोष कुम्भाकोनी ने बताया है कि राज्य में कोरोना की स्थिति गम्भीर बनी हुई है सरकार अभी आईसीएसई बोर्ड की परीक्षाएं कराने में सक्षम नहीं है। परीक्षा और आगे की ओर बढा दी जायें। लेकिन बोर्ड ने इस बात पर एतराज जताते हुए कहा कि परीक्षा आयोजित करवाने के लिए राज्य सरकार की आज्ञा की जरूरत नहीं है। अब कोर्ट तय करेगा कि परीक्षाएं जुलाई में होंगी या नहीं।