Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

ICAR NET 2019: आईसीएआर नेट परीक्षा का री शेड्यूल जारी, asrb.org.in से करें डाउनलोड

ICAR NET 2019: आईसीएआर नेट री शेड्यूल 2019 जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट asrb.org.in पर जाकर आईसीएआर नेट परीक्षा की ऩई तारीख चेक कर सकते हैं।

ICAR NET 2019: आईसीएआर नेट परीक्षा का री शेड्यूल जारी, asrb.org.in से करें डाउनलोड
X
आईसीएआर नेट परीक्षा री शेड्यूल 2019

ICAR NET 2019: एग्रीकल्चर साइंटिस्ट रिक्रूटमेंट बोर्ड (ASRB) ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) 2019 को स्थिगत कर दिया है। आईसीएआर नेट 2019 (ICAR NET 2019) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट asrb.org.in पर जाकर आईसीएआर नेट री शेड्यूल 2019 (ICAR NET Rescheduled 2019) डाउनलोड कर सकते हैं।

आईसीएआर नेट परीक्षा पहले 9 से 15 दिसंबर तक आयोजित होने वाली थी, हालांकि बोर्ड ने अब 6 से 10 जनवरी, 2020 तक परीक्षा आयोजित करने की घोषणा की गई है। देरी की वजह अभी तक सामने नहीं आई है।


आईसीएआर नेट परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। दो विकल्पों के साथ कुल 150 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न में एक अंक होगा और उम्मीदवारों को परीक्षा को हल करने के लिए दो घंटे का समय मिलेगा।

ICAR NET Rescheduled 2019 Notification PDF


आईसीएआर नेट परीक्षा क्वालिफाई करने के लिए उम्मीदवारों को 50 फीसदी अंक यानी 75 अंक होने चाहिए। ओबीसी उम्मीदवारों के लिए कटऑफ 45 फीसदी और एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 40 फीसदी है।


परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया इस महीने की शुरुआत में समाप्त हो गई है। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले राज्य कृषि विश्वविद्यालयों में व्याख्याता, सहायक प्रोफेसर की स्थिति के लिए पात्र होंगे। परीक्षा में प्रयासों की संख्या की कोई सीमा नहीं है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story