Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

IBPS SO Main Score Card 2020: आईबीपीएस एसओ मुख्य परीक्षा के स्कोरकार्ड हुए जारी, ibps.in से करें डाउनलोड

IBPS SO Main Score Card 2020: आईबीपीएस एसओ मुख्य परीक्षा के स्कोरकार्ड ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर उपलब्ध है।

IBPS SO Main Score Card 2020: आईबीपीएस एसओ मुख्य परीक्षा के स्कोरकार्ड हुए जारी, ibps.in से करें डाउनलोड
X

IBPS SO Main Score Card 2020: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने गुरुवार 19 मार्च को मुख्य परीक्षा के स्कोरकार्ड जारी कर दिए हैं। आईबीपीएस एसओ मुख्य परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in के माध्यम से अंक चेक कर सकते हैं।

आईबीपीएस एसओ मुख्य स्कोर कार्ड 2020 31 मार्च, 2020 तक ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा। स्पेशलिस्ट ऑफिसर (एसओ) मुख्य परीक्षा का परिणाम 15 फरवरी को जारी किया गया था, परीक्षा 25 जनवरी, 2020 को आयोजित की गई थी। जिन उम्मीदवारों ने एसओ मुख्य परीक्षा में सफलता प्राप्त की है, उन्हें इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा।


आईबीपीएस एसओ मुख्य स्कोरकार्ड 2020: ऐसे करें डाउनलोड

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।

चरण 2: मुखपृष्ठ पर उपलब्ध उस लिंक पर क्लिक करें जो IBPS SO Main score card के बारे में कहता है।

चरण 3: आपको एक नए पृष्ठ पर भेज दिया जाएगा

चरण 4: क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग-इन करें

चरण 5: आपका स्कोर कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा।

चरण 5: उम्मीदवार अपने अंक चेक कर लें और उसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।


आपको बतादें कि इस भर्ती के माध्यम से कुल 1163 पदों को भरा जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को आईटी अधिकारी (स्केल I, कृषि क्षेत्र अधिकारी (स्केल I), राजभाषा अधिकारी (स्केल I), विधि अधिकारी (स्केल I), मानव संसाधन / कार्मिक अधिकारी (स्केल I, विपणन अधिकारी स्केल I के पद पर नियुक्त किया जाएगा।

आईबीपीएस एसओ भर्ती के तहत इलाहाबाद बैंक, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, सिंडिकेट बैंक, आंध्रा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूको बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा कॉर्पोरेशन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया इंडियन बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र में नियुक्ति की जाएगी।

और पढ़ें
Next Story