Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

IBPS RRB CRP VIII Result 2019: आईबीपीएस आरआरबी सीआरपी VIII में चयनित उम्मीदवारों लिस्ट जारी, ibps.in से करें चेक

IBPS RRB CRP VIII Result 2019: आईबीपीएस आरआरबी सीआरपी VIII चयनित उम्मीदवारों लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर उपलब्ध है।

IBPS RRB CRP VIII Result 2019 IBPS RRB VIII List of selected Candidates Check ibps.in
X
आईबीपीएस आरआरबी VIII लिस्ट

IBPS RRB CRP VIII Result 2019: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने ऑफिसर असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल I, II और III के लिए आईबीपीएस आरआरबी सीआरपी VIII रिजल्ट 2019 में चयनित उम्मीदवारों का लिस्ट जारी कर दी है। आईबीपीएस आरआरबी सीआरपी VIII चयनित उम्मीदवार लिस्ट आईबीपीएसई ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं।

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने 1 जनवरी, 2020 को आईबीपीएस आरआरबी सीआरपी VIII रिजल्ट 2019 की घोषणा की थी। अब उम्मीदवार आईबीपीएस आरआरबी ऑफिसर असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल I, II और III चयनित लिस्ट चेक कर सकते हैं।


बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवारों को आवंटित आरआरबी में शामिल होने के दिन से पहले दस्तावेजों के सत्यापन के लिए सभी दस्तावेजों को प्रस्तुत करना होगा। उम्मीदवार इन आसान स्टेप्स से अपना रोल नंबर चेक कर सकते है।

आईबीपीएस आरआरबी सीआरपी VIII लिस्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक


आईबीपीएस आरआरबी सीआरपी VIII रिजल्ट 2019: ऐसे करें चेक

स्टेप 1. आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।

स्टेप 2. होमपेज पर उपलब्ध result for CRP RRBs-VIII office assistants and Officer scale 1 (Provisional Allotment -Reserve List) लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. आपने जिस पद के लिए परीक्षा दी है उस पर क्लिक करें।

स्टेप 4. इसके बाद उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें

स्टेप 5. आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा

स्टेप 6. एक प्रिंट-आउट लें और इसे अपने कंप्यूटर पर सेव करें

और पढ़ें
Next Story