IBPS PO Admit Card 2020: आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, ऐसे करें डाउनलोड
IBPS PO Prelims Admit Card 2020: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के पद के लिए आयोजित होने वाली प्रारंभिक भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए है।

आईबीपीएस पीओ मुख्य एडमिट कार्ड 2020
IBPS PO Prelims Admit Card 2020: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के पद के लिए आयोजित होने वाली प्रारंभिक भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। उम्मीदवार आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक पत्र को आधिकारिक वेबसाइट ibps.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर / मैनेजमेंट ट्रेनी के पद के लिए प्रीलिम्स परीक्षा 6 जनवरी को आयोजित की जाएगी। 100 प्रश्नों वाले 100 अंकों के लिए प्रीलिम्स एक घंटे के लिए एक ऑनलाइन परीक्षा होगी। आईबीपीएस द्वारा तय किए जाने वाले न्यूनतम कट-ऑफ अंक हासिल करके उम्मीदवारों को तीनों परीक्षणों में से प्रत्येक में उत्तीर्ण होना है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए, उस प्रश्न को दिए गए अंकों में से एक चौथाई या 0.25 कटौती की जाएगी। 100 अंकों की परीक्षा में अंग्रेजी के 30 प्रश्न और मात्रात्मक योग्यता और तर्क क्षमता के प्रत्येक 35 शामिल होंगे।
आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2020: ऐसे करें डाउनलोड
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
चरण 2: होमपेज पर, 'IBPS PO call letter' बताने वाले लिक पर क्लिक करें।
चरण 3: आपको एक नए पृष्ठ पर पुनः निर्देशित किया जाएगा उसमें 'download online prelims call letter' लिंक पर क्लिक करें।
चरण 4: इसक बाद उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
चरण 5: एडमिट कार्ड दिखाई देगा, डाउनलोड करें।
उम्मीदवारों को सत्यापन प्रयोजनों के लिए परीक्षा हॉल में अपने साथ प्रिंट आउट ले जाना अनिवार्य है। इस बीच आईबीपीएस ने आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया है।