IBPS Clerk Admit Card 2019: आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड हुए जारी, से करें डाउलनोड
IBPS Clerk Admit Card 2019: आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जारी कर दिए गए हैं।

IBPS Clerk Admit Card 2019: इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर कर दिए हैं। आईबीपीएस क्लर्क मुख्य एडमिट कार्ड 2019 आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट https://ibps.in/ पर अपलोड किए गए है। जिन लोगों ने आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स पास की है और वे मुख्य के लिए उपस्थित होना चाहते है वे अपना मुख्य एडमिट कार्ड आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
आईबीपीएस क्लर्क मुख्य एडमिट कार्ड 2019 आधिकारिक वेबसाइट पर 19 जनवरी तक उपलब्ध रहेंगे। आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा 19 जनवरी को आयोजित की जानी है। उम्मीदवारों को आईबीपीएस क्लर्क मुख्य एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रिजस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी।
आईबीपीएस क्लर्क मुख्य एडमिट कार्ड 2019 (IBPS Clerk Main Admit Card 2019): ऐसे करें डाउनलोड
चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
चरण 2: मुख्य पृष्ठ पर उपलब्ध , IBPS Clerk Main Admit Card 2019' लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: आपको एक नए पृष्ठ पर भेज दिया जाएगा, उसमें उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड (जन्मतिथि) और कैप्चा कोर्ड डालकर लॉगिन करें।
चरण 4: ऐसा करने पर आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा।
चरण 5: उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और आगे के संदर्भ में एक प्रिंट आउट निकाल लें।
आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा: पैटर्न
आईबीपीएस क्लर्क मुख्य 200 अंकों के लिए 160 मिनट की लंबी परीक्षा होगी। उम्मीदवारों को 190 सवालों के जवाब देने होंगे। परीक्षा भाषा अनुभाग को छोड़कर अंग्रेजी और हिंदी दोनों में होगी। प्रत्येक प्रश्न के लिए जिसके लिए उम्मीदवार द्वारा गलत उत्तर दिया गया है, उस प्रश्न को दिए गए अंकों में से एक चौथाई या 0.25 नियमों के अनुसार, दंड के रूप में काटा जाएगा। SSC CHSL मुख्य परीक्षा 200 अंकों की होगी और 160 मिनट तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में कुल 190 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें सामान्य और वित्तीय जागरूकता, तर्क क्षमता और कंप्यूटर योग्यता और मात्रात्मक योग्यता प्रत्येक से 50 प्रश्न होंगे। अंग्रेजी सेक्शन में कुल 40 प्रश्न पूछे जाएंगे।