IB Security Assistant Tier III Admit Card 2019: आईबी सिक्योरिटी असिस्टेंट टियर-III के एडमिट ऐसे करें डाउनलोड, ये रहा Direct link
IB Security Assistant Tier III Admit Card 2019: आईबी सिक्योरिटी असिस्टेंट टियर-III परीक्षा यानि इंटरव्यू के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। टियर II परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट recruitmentonline.in/mha13 से डाउनलोड कर सकते हैं।

IB Security Assistant Tier III Admit Card 2019: इंटेलिजेंस ब्यूरो (गृह मंत्रालय) ने सिक्योरिटी असिस्टेंट पदों के लिए इंटरव्यू यानि टियर III के एडमिट कार्ड (IB Security Assistant Tier III Admit Card) अपनी ऑफिशियल वेबसाइट recruitmentonline.in/mha13/ पर जारी कर दिए हैं। आईबी सिक्योरिटी असिस्टेंट टियर II परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार MHA की आधिकारिक वेबसाइट recruitmentonline.in/mha13/ से अपने एडमिट कार्ड (IB Security Assistant Tier III Admit Card 2019) डाउनलोड कर सकते हैं।
आईबी सिक्योरिटी असिस्टेंट टियर III 10 दिसंबर 2019 से आयोजित किया जाएगा। इंटरव्यू राउंड कुल 50 अंक का होगा। आईबी सिक्योरिटी असिस्टेंट टियर III एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक भी नीचे दिया गया है। उम्मीदवारों को अपनी पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि प्रदान करने की आवश्यकता होगी। वे सभी अभ्यर्थी जो टीयर 2 परीक्षा में उत्तीर्ण हैं, वे अटेस्टेशन फॉर्म (एएफ) और विशेष सुरक्षा प्रश्नावली (एसएसक्यू) फॉर्म अपलोड करते हैं।
आईबी सिक्योरिटी असिस्टेंट टियर III एडमिट कार्ड 2019 डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक
आईबी सिक्योरिटी असिस्टेंट टियर III एडमिट कार्ड 2019 (IB Security Assistant Tier III Admit Card 2019): ऐसे करें डाउनलोड
चरण 1. सबसे पहले उम्मीदवार एमएचए की ऑफिशियल वेबसाइट recruitmentonline.in/mha13 पर जाएं।
चरण 2. वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए उस लिंक पर क्लिक करें जो Download Admit Card For Tier-III लिंक के बारे में बताता है।
चरण 3. लिंक पर क्लिक करने पर नई विंडो खुलेगी, उसमें उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर समबिट बटन पर क्लिक करें।
चरण 4. आपका टियर III एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा
चरण 5. उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और एक प्रिंट आउट निकाल लें।
आईबी सिक्योरिटी असिस्टेंट फाइनल मेरिट लिस्ट टियर 1 और टियर 3 में संयुक्त प्रदर्शन के आधार पर तैयार की जाएगी। अंतिम चयन आगे चलकर कैरेक्टर एंटीकेडेंट सत्यापन के सफल समापन के अधीन होगा, जिसके बाद मेडिकल परीक्षा होगी। आईबी टीयर 1 परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर, उम्मीदवारों को आईबी टीयर 2 और आईबी टीयर 3 परीक्षा के लिए रिक्तियों की संख्या से 10 गुना उम्मीदवारों को सफल किया गया है।
इंटेलिजेंस ब्यूरो ने 20 अक्टूबर 2019 को सिक्योरिटी असिस्टेंट (कार्यकारी) के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया था और आवेदन की अंतिम तिथि 10 नवंबर थी। आईबी सुरक्षा सहायक टियर 1 परीक्षा 17 फरवरी 2019 को आयोजित की गई थी और रिजल्ट 28 अगस्त 282019 को घोषित किया गया था। आईबी सिक्योरिटी असिस्टेंट टियर II परीक्षा 29 सितंबर 2019 को आयोजित की गई थी।
आईबी सिक्योरिटी असिस्टेंट भर्ती के माध्यम से कुल 1037 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को 5,200 रुपए से 20,200 रुपये के बीच और ग्रेड पे 2000 रुपये (पीबी -1) के साथ साथ अन्य भत्ते वेतन मिलेगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App