Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

आईएएफ ने नीट 2020 परीक्षा में दूसरी रैंक हासिल करने पर आकांक्षा सिंह को दी बधाई

भारतीय वायु सेना (IAF) ने रविवार को देश भर में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) में दूसरी रैंक हासिल करने के लिए रिटायर्ड हवलदार राजेंद्र कुमार राव की बेटी आकांक्षा सिंह को बधाई दी।

आईएएफ ने नीट 2020 परीक्षा में दूसरी रैंक हासिल करने पर आकांक्षा सिंह को दी बधाई
X

नीट 2020 रिजल्ट 

भारतीय वायु सेना (IAF) ने रविवार को देश भर में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) में दूसरी रैंक हासिल करने के लिए रिटायर्ड हवलदार राजेंद्र कुमार राव की बेटी आकांक्षा सिंह को बधाई दी।

आपको बतादें कि भारतीय वायुसेना के दिग्गज सार्जेंट राजेंद्र कुमार राव (सेवानिवृत्त) की बेटी आकांक्षा सिंह है, जिन्होंने नीट 2020 में 100 प्रतिशत स्कोर किया है। आईएएफ ने उन्हें उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार को नीट 2020 के रिजल्ट घोषित किए थे।

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से ताल्लुक रखने वाली आकांक्षा, ओडिशा के सोएब आफताब के साथ, 720/720 के सही स्कोर के साथ विजयी हुईं। राष्ट्रीय-स्तर पर प्रवेश 13 सितंबर को आयोजित किया गया था। एनईईटी मेडिकल और संबद्ध कार्यक्रमों के लिए एक प्रवेश परीक्षा है, जिसे एनटीए द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

और पढ़ें
Next Story