HTET Answer Key 2019: एचटीईटी आंसर की जानिए कब होगी जारी, bseh.org.in से करें डाउनलोड
HTET Answer Key 2019: एचटीईटी आंसर की 2019 आज यानि 18 नवंबर को जारी की जा सकती है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in से आंसर की डाउनलोड कर पाएंगे।

HTET Answer Key 2019: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, हरियाणा (BSEH) द्वारा हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 की आंसर की (HTET Answer Key) जल्द ही जारी की जाएगी। जानकारी के मुताबिक एचटीईटी आंसर 2019 (HTET Answer Key 2019) आज यानि 18 नवंबर 2019 को ऑफिशियल वेबसाइट www.bseh.org.in पर जारी की जा सकते हैं। एचटीईटी 2019 (HTET 2019) के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार एचटीईटी आंसर की 2019 डाउनलोड (HTET Answer Key 2019 Download) करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जा सकते हैं।
बीएसईएच ने एचटीईटी परीक्षा 2019 16 और 17 नवंबर 2019 को सफलतापूर्वक आयोजित की थी। एचटीईटी लेवल 3 परीक्षा शनिवार, यानी 16 नवंबर 2019 को परीक्षा में दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की गई थी और एचटीईटी 2019 लेवल 1 और 2 परीक्षा 17 नवंबर को आयोजित की गई, जो कि दो शिफ्टों में आयोजित की गई, पहली शिफ्ट लेवल 2 के लिए जो सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट लेवल 1 के लिए जो दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की गई थी।
एचटीईटी 2019 के लिए 2,83,878 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, जिनमें से 1.77 लाख ने परीक्षा में भाग लिया, जिनमें से 99,621 उम्मीदवार एचटीईटी लेवल २ के लिए उपस्थित हुए, जबकि लेवल 1 के लिए 78,334 उपस्थित हुए। लेवल 2 की परीक्षा 360 केंद्रों में आयोजित की गई थी, जबकि स्तर 1 की परीक्षा 292 केंद्रों में आयोजित की गई थी।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, हरियाणा केवल ऑनलाइन मोड में एचटीईटी आंसर की 2019 जारी करेगा। एचटीईटी 2019 आंसर की उम्मीदवारों को अपने मूल्यांकन में उनके स्कोर का अनुमान लगाने में मदद करेगी। एक बार एचटीईटी आंसर की जारी होने के बाद, उसी के लिंक आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर सक्रिय कर दिए जाएंगे। उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।
एचटीईटी आंसर की 2019 (HTET Answer Key 2019): ऐसे करें डाउनलोड
चरण 1. सबसे पहले उम्मीबार बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाएं।
चरण 2. वेबसाइट के होमपेज पर दिए HTET Answer Key 2019 लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3. लिंक पर क्लिक करने पर नया पेज खुल जाएगा, उसमें एचटीईटी आंसर की लेवल 1, 2 और 3 के अलग-अलग लिंक होंगे।
चरण 4. आपने जिसके लिए परीक्षा दी है उस लिंक पर क्लिक करें।
चरण 5. लिंक पर क्लिक करने पर आपकी स्क्रीन पर एक पीडीएफ खुल जाएगी,
चरण 6. उम्मीदवार आंसर की पीडीएफ को डाउनलोड कर लें और एक प्रिंट आउट निकाल लें।
एचटीईटी लेवल 1 परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार हरियाणा सरकार में कक्षा एक से 5वी तक पढ़ाने के लिए प्राथमिक शिक्षकों के पद के लिए पात्र होंगे। स्कूलों। एचटीईटी 2019 के स्तर 2 को उत्तीर्ण करने वाले टीजीटी शिक्षकों के रूप में हकदार होंगे जो छठी से आठवीं कक्षा तक पढ़ाने के लिए पात्र होंगे और वे योग्यता स्तर 3 हरियाणा राज्य में सरकारी स्कूलों में पीजीटी व्याख्याता के पदों के लिए पात्र होंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App