Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

HSSC Clerk Result 2019: hssc.gov.in पर घोषित हुआ एचएसएससी क्लर्क रिजल्ट, ऐसे करें चेक

HSSC Clerk Result 2019: एचएसएससी क्लर्क भर्ती 2019 परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर उपलब्ध है।

HSSC Clerk Result 2019: hssc.gov.in पर घोषित हुआ एचएसएससी क्लर्क रिजल्ट, ऐसे करें चेक
X
एचएसएसससी क्लर्क रिजल्ट 2019

HSSC Clerk Result 2019: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) क्लर्क परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर घोषित कर दिया गया है। एचएसएसी क्लर्क परीक्षा में जो उम्मीदवार उपस्थित हुए थे वे एचएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना एचएसएससी क्लर्क रिजल्ट 2019 चेक कर सकते हैं।

एचएसएससी ने advt no. 05/2019 cat के तहत क्लर्क के 4800 पदों के लिए 01 सितंबर 21, 22 और 23, 2019 को लिखित परीक्षा आयोजित की थी। जिन उम्मीदवारों ने एचएसएससी क्लर्क परीक्षा पास की है, उन्हें दस्तावेज सत्यापन के लिए उपस्थित होना होगा। एचएसएससी कलर्क डीवी राउंड 17 और 18 फरवरी 2020 को आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवारों को सभी मूल दस्तावेजों, दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियों, आईडी प्रूफ और सत्यापन के समय आवेदन पत्र की एक प्रति लाना आवश्यक है।

एचएसएससी क्लर्क रिजल्ट 2019 के लिए डायरेक्ट लिंक


एचएसएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा किया कि उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताऊ देवी लाल स्टेडियम, पंचकुला में सुबह 09.00 बजे रिपोर्ट करें और उन्हें सभी मूल दस्तावेज, सभी दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियों का सेट, एक आईडी प्रमाण और डाउनलोड किए गए आवेदन पत्र की प्रति लाने के लिए भी निर्देशित किया जाता है।

एचएसएसससी क्लर्क रिजल्ट 2019 (HSSC Clerk Result 2019): ऐसे करें चेक

स्टेप 1. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जाएं

स्टेप 2. होमपेज पर मौजूद HSSC Clerk Result 2019 'लिंक पर क्लिक करें

स्टेप 3. लिंक पर क्लिक करने पर आपकी स्क्रीन पर एक पीडीएफ रिजल्ट फाइल खुल जाएगा।

स्टेप 4. उम्मीदवार उसमें अपना रोल नंबर चेक कर लेंष

स्टेप 5. रिजल्ट डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें।


एचएसएससी क्लर्क पद के लिए 7 जनवरी 2020 से 20 जनवरी 2020 तक दस्तावेजों की जांच के लिए अनुपस्थित रहने वाले उम्मीदवार, जो खुद को योग्य मानते हैं, वे ताऊ देवीलाल स्टेडियम, पंचकुला में 19 फरवरी 2020 को दस्तावेजों की जांच के लिए भी आ सकते हैं।

और पढ़ें
Next Story