जेईई मेन और नीट 2020 परीक्षा की नई तारीख हुई घोषित, जानें कब आयोजित होंगी परीक्षाएं।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जेईई और नीट 2020 परीक्षा की संशोधित तारीखों की घोषणा कर दी है।

केंद्रीय मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जेईई और नीट 2020 परीक्षा आयोजित करने की नई तारीखों की घोषणा कर दी है। जेईई मेन 2020 परीक्षा 18 जुलाई से 23 जुलाई तक आयोजित होगी। नीट 2020 परीक्षा 26 जुलाई को आयोजित होगी।
एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा कि जेईई मुख्य परीक्षा 18, 20, 21, 22, और 23 जुलाई को आयोजित की जाएगी। अगस्त में आयोजित होने वाली एडवांस परीक्षा परीक्षा की तारीख बाद नें घोषित की जाएगी और नीट 2020 परीक्षा 26 जुलाई को होगी।
IIT-JEE (Main) examination to be held on 18, 20, 21, 22, & 23 July. IIT-JEE Advance exam to held in August, date to be announced later. NEET exam to be held on 26th July: Ramesh Pokhriyal, Union Human Resource Development Minister pic.twitter.com/uG0P3FbD3b
— ANI (@ANI) May 5, 2020
प्रारंभ में नीट यूजी परीक्षा 2020 को 3 मई को आयोजित किया जाना था जबकि जेईई मेन अप्रैल सत्र की परीक्षा अप्रैल के पहले सप्ताह से शुरू होने वाली थी। हालांकि दोनों परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनोवायरस प्रकोप के कारण 14 अप्रैल तक देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी। तब परीक्षा की तारीखों को और भी आगे बढ़ाते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया था। अब लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया गया है।