HRD मंत्रालय: परीक्षाओं के लिए नया कैलेंडर जारी करें यूजीसी
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को आगामी परीक्षाओं के लिए नया कलैंडर जारी करने का आदेश दिया है।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRD) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) को आगामी परीक्षाओं के लिए नया कैलेंडर जारी करने का आदेश दिया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा 29 अप्रैल को जारी कैलेंडर के द्वारा जारी तारीखों का कोरोना में अमल कर पाना मुश्किल है। यूजीसी द्वारा जारी कलैंडर के आधार पर बीए की और जिनका अंतिम सेमेस्टर है उनकी परीक्षांए जुलाई में होना तय था।
रमेश पोखरियाल ने ट्वीट कर कहा कि नये कैलेंडर को जारी करने में सुरक्षा के आधार छात्र, शिक्षक, कर्मचारियों का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। फाइनल सेमेस्टरों की परीक्षाओं और आगामी शैक्षिक कलैंडर को नये दिशानिर्देशों के तहत जाकी कर दिया जाये।
देश में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार बढोतरी को देखकर एचआरडी ने सभी उच्च संस्थानों को अपने वैकल्पिक कलैंडर को फिर से जारी करने के निर्देश दिए है। हरियाणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति ने बताया कि इन दिशानिर्देशों को कोरोना महामारी और लाॅकडाउन की स्थिति का ध्यान रखते हुए किया गया था।
लेकिन उच्च शिक्षा नियामक ने इन दिशानिर्देशों को फिर से बनाने और परीक्षाओं के लिए न्यू पैटर्न तैयार करने और पुराने कलैंडर की समीक्षा करने का आदेश दिया है।