मानव संसाधन विकास मंत्रालय का फैसला, सीबीएसई कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करेगा
कोरोनावायरस के प्रकोप को मद्देनजर कक्षा 1 से 8वीं में पढ़ने वाले सभी सीबीएसई स्कूल छात्रों को अगली कक्षा में पदोन्नत किया जाएगा।

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश निशंक पोखरियाल ने कोरोनावायरस के प्रकोप को मद्देनजर कक्षा 1 से 8वीं में पढ़ने वाले सभी सीबीएसई स्कूल छात्रों को अगली कक्षा में पदोन्नत करने और सीबीएसई को स्कूल में आंतरिक मूल्यांकन के अंकों के आधार पर कक्षा 9 और 11 के सभी छात्रों को बढ़ावा देने का फैसला किया है।
मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा कि बुधवार को घोषणा की कि उन्होंने कहा कि कोरोनॉवायरस महामारी के मद्देनजर कक्षा 1 से 8 तक की पढ़ाई कर रहे छात्रों को अगली कक्षा में पदोन्नत किया जाएगा। नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों को अब तक आयोजित परियोजनाओं, समय-समय पर परीक्षण, शब्द परीक्षा आदि सहित स्कूल-आधारित आकलन के आधार पर अगली कक्षा में पदोन्नत किया जाएगा।
In view of the current situation due to #COVID19, all #CBSE school students studying in classes I-VIII to be promoted to the next class; Students of classes IX and XI to be promoted based on internal assessment of schools: Union HRD Minister Dr Ramesh Pokhriyal Nishank pic.twitter.com/TBBMWs73mJ
— ANI (@ANI) April 1, 2020
पोखरियाल ने कहा कि इस बार पदोन्नत नहीं हुए छात्र ऑनलाइन या ऑफलाइन स्कूल-आधारित परीक्षा में उपस्थित हो सकते हैं। उन्होंने छात्रों को "स्टे सेफ एंड स्टडी वेल" के लिए शुभकामनाएं दीं। यह घोषणा मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा कोरोनोवायरस महामारी और आगामी लॉकडाउन के कारण होने वाली सभी स्कूल अंतिम परीक्षाओं के मद्देनजर की गई थी।