Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

यूजीसी की गाइडलाइन: सरकार ने विश्वविद्यालय काे परीक्षाएं लेने की तैयारियां करने काे कहा

हिमाचल में लाॅकडाउन के सरकार ने कैबिनेट क बैठक में कुछ अहम फैसले लिए हैं। शिक्षा को लेकर सरकार ने छात्रों की बीए, बीकाॅम और बीएससी छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं 16 अगस्त के बाद ली जाएंगी।

यूजीसी की गाइडलाइन: सरकार ने विश्वविद्यालय काे परीक्षाएं लेने की तैयारियां करने काे कहा
X
फाइल फोटो

हिमाचल में लाॅकडाउन के सरकार ने कैबिनेट क बैठक में कुछ अहम फैसले लिए हैं। शिक्षा को लेकर सरकार ने छात्रों की बीए, बीकाॅम और बीएससी छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं 16 अगस्त के बाद ली जाएंगी। पीजी की परीक्षाएं सितंबर में हाेंगी। ये निर्णय शुक्रवार काे सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि यूजीसी की गाइडलाइन के मुताबिक ही छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं लेगा। सरकार ने विश्वविद्यालय काे परीक्षाएं लेने की तैयारियां करने काे कहा है। परीक्षाएं ऑनलाइन लेनी है या ऑफलाइन ये विश्वविद्यालय तय करेगा।

यूजीसी की गाइडलाइन में स्पष्ट है कि परीक्षाएं ऑनलाइन, पैन-पैंसिल या किसी भी माध्यम से ली जाएं, लेकिन परीक्षाएं लेना जरूरी है। छात्राें काे राहत देते हुए निर्णय लिया है कि अगर छात्र किसी कारण से तय परीक्षा केंद्र पर नहीं पहुंच पाता है ताे वह नजदीकी परीक्षा केंद्र से भी परीक्षा दे सकता है। अगर छात्र किसी और कारण से भी परीक्षा नहीं दे पाएगा तो उसे एक और चांस दिया जाएगा। यूजीसी की नई गाइडलाइन में 30 सितंबर तक परीक्षाएं खत्म करनी हैं।

प्रदेश के सभी निजी स्कूलाें काे पिछले साल की तय ट्यूशन फीस ही इस बार लेनी हाेगी। ये ट्यूशन फीस मंथली आधार पर ही ली जाएगी। मंत्रिमंडल ने निर्णय लिया है कि काेई भी निजी स्कूल अपने स्टाफ काे नाैकरी से नहीं निकालेगा और पूरी सैलरी भी देगा। ट्यूशन फीस केवल वही स्कूल ले सकेंगे जाे ऑनलाइन कक्षाएं चला रहे हैं। काेई भी स्कूल ट्यूशन फीस के अलावा दूसरे काेई चार्ज नहीं वसूलेंगे।

और पढ़ें
Next Story