फ्रेशर्स की भर्ती करेगी एचसीएल, 15 हजार युवाओं को देगी कैंपस प्लेसमेंट
HCL जल्द ही फ्रेशर्स के लिए भर्तियां निकालने जा रही है। यह भर्तियां कंपनी सीधे कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा करेगी।

कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से कई लोगों की नौकरियां प्रभावित हुई है। कई कंपनियों की भर्ती भी इस कोरोना काल में काफी प्रभावित हुई है जिसके कारण सभी को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।
ऐसे में नौकरी की इच्छा रखे हुए और नौकरियां ढूंढ रहे युवक-युवतियों के लिए आईटी सर्विस कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL) बंपर नौकरियों का तोहफा लेकर आ रही है। इस समय HCL 15 हजार भर्ती करने जा रही है। एचसीएल टेक्नोलॉजीज यह 15 हजार भर्तियां कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा करेगी। कंपनी खाली हुए पदों को भरने के लिए यह प्लेसमेंट कर रही है।
कोरोना महामारी की वजह से मार्च से ही कॉलेज बंद है जिसके कारण कंपनी को फ्रेशर्स के प्लेसमेंट के लिए काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। अब तक कंपनी सिर्फ फ्रेशर्स के हजार प्लेसमेंट ही अप्रैल से लेकर जून तक कर पायी है पर अब जब थोड़ा राहत मिली है तो कंपनी फिर से एक बार फ्रेशर्स को मौका देने के लिए प्लेसमेंट करने जा रही है।
इस साल की बात करें तो HCL इस बार काफी फ्रेशर्स को मौका देने जा रही है। पहले साल की तुलना में यह कही ज्यादा है। पिछले साल कंपनी ने नौ हजार फ्रेशर्स की भर्ती की थी।