Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने शुरू की डिजिटल लर्निंग ऐप, 9वीं-10वीं के छात्र ऐसे करें पढ़ाई

कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न हुई वर्तमान विकट परिस्थितियों में बच्चों की पढाई जारी रखने के मकसद से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वाराडिज्टिल लर्निंग ऐप से पढाई करवाए जाने का फैसला लिया है। शिक्षा बोर्ड ने यह कार्य एक निजी प्रकाशन के सहयोग से वैबसाईट तैयार की गई है जिसको गुगल प्ले स्टोर से ऐप डाऊ न-लोड कर 9वीं तथा 10वीं कक्षाओं में पढऩे वाले सभी विद्यार्थीे घर बैठ कर ऑनलाईन पढ़ाई कर सकते हैं।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने शुरू की डिजिटल लर्निंग ऐप, 9वीं-10वीं के छात्र ऐसे करें पढ़ाई
X

कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न हुई वर्तमान विकट परिस्थितियों में बच्चों की पढाई जारी रखने के मकसद से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वाराडिज्टिल लर्निंग ऐप

से पढाई करवाए जाने का फैसला लिया है। शिक्षा बोर्ड ने यह कार्य एक निजी प्रकाशन के सहयोग से वैबसाईट तैयार की गई है जिसको गुगल प्ले स्टोर से ऐप डाऊ न-लोड कर 9वीं तथा 10वीं कक्षाओं में पढऩे वाले सभी विद्यार्थीे घर बैठ कर ऑनलाईन पढ़ाई कर सकते हैं।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिहं ने बताया कि उन्होंने बताया कि यह सामग्री इस ऐप द्वारा उपलब्ध करवाई गई शिक्षण सामग्री बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए 31 जुलाई तक मुफ्त है। इस ऐप द्वारा सभी पांच विषयों-गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, हिन्दी व सामाजिक विज्ञान की सामग्री उपलब्ध करवाई गई है। यह अप्प तीन माध्यमों यथा हिन्दी, अंग्रेजी तथा हिन्दी-अंग्रेजी (द्विभाषिक) मिश्रित के माध्यम से शिक्षण, मूल्याकंन तथा परीक्षा की तैयारी से सम्बन्धित सामग्री उपलब्ध करवाता है।

उन्होंने बताया कि इस ऐप के माध्यम से उपलब्ध करवाई गई सामग्री शिक्षा बोर्ड द्वारा निर्धारित पाठ्यपुस्तकों तथा पाठ्यक्त्रम के पूर्णतया अनुरूप है। विद्यार्थी शिक्षा बोर्ड की अधिकारिक वैबसाईट पर दिए गए लिंक पर पंजीकृत करते हुए अथवा गुगल प्ले स्टोर से ऐप डाऊ न-लोड करते यह सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंन् बताया कि विद्यार्थी पहले अपने को रजिस्टर्ड करते हुए बोर्ड का चयन कर तत्पश्चात कक्षा, माध्यम व विषय का चयन करें। उन्होंने बताया कि सभी विद्यालय मुखियाओं को यह परामर्श दिया जाता है कि विद्यार्थियों के भविष्य के मद्देनज़र इस सन्दर्भ में अपने-अपने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को जल्द से जल्द सूचित करें।

और पढ़ें
Next Story