हरियाणा सरकार ने इंटरमीडिएट और फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाओं को किया रद्द
हरियाणा सरकार ने इंटरमीडिएट और फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है। हरियाणा सरकार ने यह निर्णय लिया है कि सभी विश्वविद्यालयों और तकनीकी संस्थानों और काॅलेजों की परीक्षाओं को कोरोना के कहर के कारण रद्द किया गया है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है।

हरियाणा सरकार ने इंटरमीडिएट और फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है। हरियाणा सरकार ने यह निर्णय लिया है कि सभी विश्वविद्यालयों और तकनीकी संस्थानों और काॅलेजों की परीक्षाओं को कोरोना के कहर के कारण रद्द किया गया है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है।
हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने 23 जून को मंगलवार के दिन यह घोषणा की कि हरियाणा सरकार राज्य के सभी विश्वविद्यालयों और तकनीकी शिक्षण संस्थानों एवं काॅलेजों की परीक्षाओं के आयोजन को रद्द करने की घोषणा करती है। परीक्षाओं को रद्द करने का कार्य हरियाणा सरकार ने वर्तमान में चल रहे कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए किया है। पूरे देश में कोरोना लगातार और विस्फोटक होता जा रहा है।
अभी हाल में छात्रों को आगे की कक्षाओं में आन्तरिक मूल्याँकन और पूर्व में लिए गये सेमेस्टर की परीक्षाओं के आधार पर अंक देकर आगे की कक्षाओं में क्रमोन्नत कर दिया गया है। किसी की सेमेस्टर के हिसाब से पढाई है तो उसको आगे के सेमेस्टर में क्रमोन्नत कर दिया जायेगा।
हरियाणा सरकार के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने बताया है कि यदि किसी विश्वविद्यालय को परीक्षाओं का आयोजन करवाना है तो परीक्षांए ऑनलाइन ली जा सकती हैं। इसके लिए विश्वविद्यालय को पूरी तरीके से तैयार होना पडेगा।
विश्वविद्यालय प्रशासन को पेपर करवाने से पहले यह भी तय करना होगा कि क्या उनके सभी छात्र ऑनलाइन पेपर देने ले लिए तैयार हैं। किसी प्रकार की शिकायत ऑनलाइन परीक्षा के लिए नहीं आनी चाहिए। कहने का मतलब है कि विश्वविद्यालय और छात्रों दोनाें का ऑनलाइन परीक्षा के लिए तैयार होना वेहद आवश्यक है। तभी ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित की जा सकती हैं।