Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

अमेरिका के हार्वर्ड में ‘की-नोट-स्पीच’ देंगे हरियाणा के वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु

हरियाणा के वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु को अमेरिका के हार्वर्ड विवि में बतौर विशेषज्ञ भाषण देने के लिए न्योता गया है।

अमेरिका के हार्वर्ड में ‘की-नोट-स्पीच’ देंगे हरियाणा के वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु
X

हरियाणा के वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु को अमेरिका के हार्वर्ड विवि में बतौर विशेषज्ञ भाषण देने के लिए न्योता गया है। राजनीतिक इतिहास में सूबे के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु का नाम वैसे सियासी बाजीगर के रूप में याद किया जाएगा जिन्हें अमेरिका के प्रतिष्ठित हार्वर्ड विवि में विश्व के होनहार विद्यार्थियों के बीच मुख्य वक्ता के रूप में ‘की-नोट-स्पीच’ देते हुए विश्व बिरादरी देखेगी, सुनेगी।

हार्वर्ड विवि में हर साल ‘इंडिया कांफ्रेंस’ नाम से बेहद लोकप्रिय कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिसमें प्रतिष्ठित वक्ताओं को न्योता दिया जाता है। कार्यक्रम में बतौर स्पीकर शामिल होने वाले देश के चुनिंदा वक्ताओं में हरियाणा से सिर्फ कैप्टन अभिमन्यु का नाम शुमार किया गया है। हरियाणा से ऐसे प्रसिद्ध कार्यक्रम को संबोधित करने वाले वे पहले राजनीतिज्ञ होंगे।

यह भी पढ़ेंः पद्मावत विवाद: दहशत के माहौल में बच्चों को स्कूल छोड़ने पहुंचे अभिभावक, गुरुग्राम में कई स्कूल बंद

‘इंडिया कांफ्रेंस’ के दो दिवसीय 15वें संस्करण का आयोजन आगामी 10 और 11 फरवरी को किया गया है। कैप्टन अभिमन्यु बतौर वक्ता देश में ‘डिसरप्टिव इनोवेशन’ की रूपरेखा खीचेंगे।

कैसे केंद्र के राजग शासनकाल में तेजी से भारी नवीनीकरण की दिशा में योजनाएं बढ़ रही हैं हरियाणा के वित्तमंत्री इस पर पूरी दक्षता के साथ अपनी बात रखने के लिए खास तैयारी की है।

इस हाईप्रोफाइल कार्यक्रम में देश से जहां कई नामचीन राजनीतिक हस्ताक्षर शिरकत करेंगे। जीवन के विभिन्न आयामों में अब तक बेहद सफल रहे मीडिया प्रोफेशनल्स, बिजनेस आईकॉन्स, नौकरशाह और कई ऐसे बेहद प्रतिष्ठित नाम शुमार हैं जो विश्व के सियासी नक्शे पर भारत को विश्व-गुरू के रूप में स्थापित करने की दिशा में ठोस कदम बढ़ा रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः हरियाणवी गायिका की बेरहमी से की गई हत्या, सीएम खट्टर के गांव में फेंका शव

अमेरिका के हार्वर्ड विवि के अंतर्गत आने वाले हार्वर्ड बिजनेस स्कूल और हार्वर्ड केनेडी स्कूल के ग्रेजुएट के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित किए जाने वाले ‘इंडिया कांफ्रेंस’ की अमेरिका में धमक का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ये विद्यार्थियों द्वारा आयोजित किए जाने वाले कुछ बड़े कार्यक्रमों में इसकी चर्चा बड़े जोर शोर होती रही है।

10 फरवरी को कार्यक्रम

‘इंडिया कांफ्रेंस’ के दो दिवसीय 15वें संस्करण का आयोजन आगामी 10 और 11 फरवरी को किया गया है। कैप्टन अभिमन्यु बतौर वक्ता देश में ‘डिसरप्टिव इनोवेशन’ की रूपरेखा खीचेंगे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story