Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

मध्यप्रदेश में कॉलेजों की परीक्षा जून-जुलाई में होंगी, जानिए कब आएगा रिजल्ट

लाकडाउन खुलने के बाद बीस जून से फाइनल ईयर के विद्यार्थियों की परीक्षाएं शुरू कराई जाएंगी। इसके बाद एक से 31 जुलाई तक प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं होंगी। सभी विवि दस अगस्त तक अपने रिजल्ट जारी करेंगे। इसके बाद एक सितंबर से नये सत्र की शुरूआत होगी। कमेटी ने स्पष्ट किया है कि जो विद्यार्थी परीक्षाओं में शामिल नहीं होंगे। उनके लिए पूरक परीक्षाओं के साथ शामिल किया जाएगा, लेकिन उन्हें मूल परीक्षाओं के तहत ही रखा जाएगा।

मध्यप्रदेश में कॉलेजों की परीक्षा जून-जुलाई में होंगी, जानिए कब आएगा रिजल्ट
X
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय परिणाम (प्रतीकात्मक फोटो)

राजभवन द्वारा परीक्षा, एकडमिक कैलेंडर को लेकर गठित छह सदस्यीय कमेटी ने छह पेज की रिपोर्ट ईमेल के माध्यम से राजभवन को भेज दी है। अब राजभवन परीक्षा संबंधी आदेश निर्देश सभी विवि को जारी करेगा। इससे पूर्व छह सदस्यीय उच्च स्तरीय कमेटी की बैठक बीयू कुलपति के निवास पर हुई।

जिसमें भोज विवि कुलपति जयंत सोनवलकर, बीयू कुलपति आरजे राव, आरजीपीवी कुलपति डॉ. सुनील कुमार गुप्ता और प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई के प्रतिनिध धीरेंद्र शुक्ला शामिल हुए। दो अन्य विवि में जीवाजी विवि ग्वालियर की कुलपति संगीत शुक्ला और अवधेश प्रताप सिंह विवि रीवा के कुलपति पियूष रंजन अग्रवाल ने आनलाइन माध्यम से कमेटी के सामने अपने तर्क रखे।

बैठक में निर्णय लिया गया है लाकडाउन खुलने के बाद बीस जून से फाइनल ईयर के विद्यार्थियों की परीक्षाएं शुरू कराई जाएंगी। इसके बाद एक से 31 जुलाई तक प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं होंगी। सभी विवि दस अगस्त तक अपने रिजल्ट जारी करेंगे।

इसके बाद एक सितंबर से नये सत्र की शुरूआत होगी। कमेटी ने स्पष्ट किया है कि जो विद्यार्थी परीक्षाओं में शामिल नहीं होंगे। उनके लिए पूरक परीक्षाओं के साथ शामिल किया जाएगा, लेकिन उन्हें मूल परीक्षाओं के तहत ही रखा जाएगा।

नजदीक का काॅलेज बनेगा केंद्र

सभी विवि अपने विद्यार्थियों से एक और परीक्षा फार्म जमा कराएंगे। इसमें वे बताएंगे उनके घर के नजदीक कौन से कालेज है, जिसे परीक्षा केंद्र बनाकर उन्हें परीक्षाओं में शामिल किया जाएगा।

केंद्र को किया जाएगा सेनेटाइम, मास्क लगाएंगे स्टूडेंट

परीक्षा के दौरान हरेक केंद्र को सेनेटाइज किया जाएगा। परीक्षाओं के दौरान विद्यार्थियों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। केंद्रों में सोशल डिस्टेंश का पालन होगा। यहां सेनेटाइजर रखे जाएंगे, जिसका इस्तेमाल करने के बाद विद्यार्थी परीक्षा हाल में बैठकर पेपर हल करेंगे।

बीयू स्कूलों को बनाएगा परीक्षा केंद्र, ऑनलाइन कोर्सवर्क की कक्षाएं 11 मई से

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए टीम गठित की। जिसकी रिपोर्ट रजिस्ट्रार डॉ. बी भारती के पास पहुंच गई है। इस संबंध में चर्चा करने के रजिस्ट्रार कार्यालय में बैठक रखी गई। इसमें विभागाध्यक्ष डॉ. केबी पंडा, डीआर शैलेंद्र जैन, डीआर सरिता चौहान, इंजीनियर मनोज वाजपेयी, एआर पुनित शुक्ला शामिल हुए। बैठक में सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया। इस दौरान निर्णय लिया गया कि 2019 की पीएचडी प्रवेश परीक्षा में पास हुए विद्यार्थियों की आनलाइन कोसवर्क की क्लासेस 11 मई से लगेंगी। कोरोना संक्रमण से विद्यार्थियों में सोशल डिस्टेंस रखने के लिए अतिरिक्त सेंटर बनाए जाएंगे। इसलिए स्कूलों को बीयू का परीक्षा केंद्र बनाने का निर्णय लिया गया है। इस लेकर कुछ स्कूल प्रबंधनों से रजिस्ट्रार बी भारती चर्चा कर चुके हैं।

राजधानी सहित देशभर के प्रोफेसर केन्द्रीय मंत्री से करेंगे सवाल

कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच राजधानी समेत देश भर से शिक्षकों की समस्याओं को लेकर शिकायतें मिल रही हैं। इसे लेकर केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक 14 मई को दोपहर 12 बजे विवि व कॉलेज शिक्षकों के लिए वेबिनार का आयोजन करेंगे। इस वेबिनार में देशभर के शिक्षक उनसे उनके फेसबुक पेज या ट्विटर के जरिए जुड़ सकते हैं। शिक्षक उनसे अपने सवाल भी पूछ सकते हैं। सवाल पूछने के लिए शिक्षकों को ट्वीट करना होगा। शिक्षकों के साथ आयोजित किए जाने वाले इस वेबिनार कार्यक्रम को लेकर एचआरडी मंत्री ने शनिवार को ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने कहा हमारे दिल में शिक्षकों के लिए हमेशा के विशेष स्थान रहा है। उन्होंने कहा कि अगला वेबिनार शिक्षकों के लिए आयोजित किया जाएगा। इसमें टीचरों की समस्याएं व सुझाव सुने जाएंगे।

और पढ़ें
Next Story