DU UG PG Result 2019: डीयू यूजी और पीजी नवंबर -दिसंबर परीक्षा का रिजल्ट घोषित, ये रहा डायरेक्ट लिंक
DU UG PG Result 2019: डीयू यूजी पीजी नवंबर और दिसंबर परीक्षा 2019 का रिजल्ट दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट exam.du.ac.in पर उपलब्ध है।

DU UG PG Result 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) ने डीयू यूजी या पीजी नवंबर और दिसंबर परीक्षा 2019 (DU UG PG Nov-Dec Exam 2019) का रिजल्ट अपनी ऑफिशियल वेबसाइट http://exam.du.ac.in पर घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार डीयू यूजी पीजी नवंबर-दिसंबर परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, अब अपना रिजल्ट डीयू (DU) की आधिकारिक वेबसाइट exam.du.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
डीयू यूजी पीजी परीक्षा नवंबर और दिसंबर 2019 के महीनों में दिल्ली में एक साथ डीयू से संबद्ध कॉलेजों में आयोजित की गई थी। दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अब वेबसाइट पर रिजल्ट सेमेस्टर या वार्षिक परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2019 का घोषित किया है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे भविष्य के उद्देश्य के लिए अपने स्टेटमेंट ऑफ मार्क्स या स्कोर कार्ड को सेव करें।
डीयू यूजी और पीजी नवंबर -दिसंबर परीक्षा 2019 रिजल्ट (DU UG PG Nov-Dec Exam 2019 Result): ऐसे करें चेक
चरण 1 दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट exam.du.ac.in पर जाएं।
चरण . 2 आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध RESULTS OF C.B.C.S Scheme (P.G. , U.G.), 2Y-3Y-4Y Semester Scheme (P.G. , U.G.) For Semester Examinations held in Nov/Dec-2019 लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3. लिंक पर क्लिक करने पर नया पजे खुलेगा, उसमें उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य विवरण डालकर लॉगिन करें।
चरण 4. आपका डीयू यूजी पीजी नवंबर दिसंबर परीक्षा 2019 रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।
चरण 5. उसे डाउनलोड कर लें और आगे के लिए प्रिंट आउट निकाल लें।