Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

DU Admissions 2020: दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रवेश के लिए जरूरी दस्तावेज, जानें लिस्ट

DU Admissions 2020: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने डीयू प्रवेश 2020 के लिए आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बढ़ा दी है। डीयू प्रवेश के लिए जिन जिन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी उनकी लिस्ट नीचे दी गई है।

DU Admissions 2020: दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रवेश के लिए जरूरी दस्तावेज, जानें लिस्ट
X
दिल्ली एडमिशन 2020

DU Admissions 2020: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने डीयू प्रवेश 2020 के लिए आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बढ़ा दी है। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते थे, वे अब जल्द से जल्द कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि अब 31 जुलाई, 2020 है। दिल्ली यूनिवर्सिटी ने सीबीएसई के परिणाम जारी करने को ध्यान में रखते हुए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाया है। डीयू प्रवेश के लिए जिन जिन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी उनकी लिस्ट नीचे दी गई है।

डीयू प्रवेश 2020: दस्तावेजों की लिस्ट

10वीं का प्रमाण पत्र और मार्कशीट

12वीं की मार्कशीट

ओबीसी- नॉन-क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट (ओबीसी उम्मीदवारों के लिए)

ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र

ईसीए / खेल श्रेणियों के प्रमाण पत्र (स्व-सत्यापित प्रतियाँ अपलोड करें)

डीयू प्रवेश 2020 के लिए पहले दिन करीब 25 हजार 889 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था औरर 18 जुलाई को सुबह 11 बजे तक, 6.20 लाख से अधिक छात्रों ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के विभिन्न कोर्सों के लिए रजिस्ट्रेशन किया है।

डीयू प्रवेश 2020: रजिस्ट्रेशन फीस

मेरिट-आधारित पाठ्यक्रमों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 250 रुपए

एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 100 रुपए

आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 300 रुपए

और पढ़ें
Next Story