Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

DSSSB PGT Recruitment 2020: डीएसएसएसबी में पीजीटी के पदों पर बंपर भर्ती. 14 जनवरी से करें आवेदन

DSSSB PGT Recruitment 2020: डीएसएसएसबी में पीजीटी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार 14 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

DSSSB PGT Recruitment 2020: डीएसएसएसबी में पीजीटी के पदों पर बंपर भर्ती. 14 जनवरी से करें आवेदन
X
डीएसएसएसबी पीजीटी भर्ती 2020

DSSSB PGT Recruitment 2020: दिल्ली सरकार शिक्षकों के लिए अच्छी खबर दी है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने सरकार के शिक्षा निदेशालय के तहत पीजीटी (पोस्ट ग्रेजुएशन शिक्षक) और काउंसलर में शिक्षण पदों के लिए भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के माध्यम से दिल्ली के एनसीटी पीजीटी के विभिन्न विषयों जैसे जीवविज्ञान, रसायन विज्ञान, अंग्रेजी, इतिहास, गणित, भौतिकी, संस्कृत, भूगोल और पंजाबी के लिए शैक्षिक और काउंसलर (पुरुष और महिला) के कुल 710 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। डीएसएसएसबी पीजीटी भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 जनवरी 2020 से शुरूहोगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार डीएसएसएसबी पीजीटी भर्ती 2020 के लिए डीएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in के माध्यम से 13 फरवरी 2020 से पहले आवेदन कर सकते हैं। डीएसएसएसबी पीजीटी और काउंसलर भर्ती योग्यता, आयु सीमा, शुल्क आदि का विवरण बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।


डीएसएसएसबी पीजीटी भर्ती 2020 (DSSSB PGT Recruitment 2020) : कुल पदों संख्या

विभाग - दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड

पद का नाम - पीजीटी

कुल पद - 710 पद

डीएसएसएसबी पीजीटी भर्ती 2020 (DSSSB PGT Recruitment 2020) : महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने शुरू होने की तिथि - 14 जनवरी 2020

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 13 फरवरी 2020

डीएसएसएसबी पीजीटी भर्ती 2020 (DSSSB PGT Recruitment 2020) : विषय पदों का विवरण

विषय का नाम

पोस्ट कोड

पदों की संख्या

19/20

पीजीटी जीवविज्ञान - पुरुष

7 पद

20/20

पीजीटी जीवविज्ञान - महिला

2 पद

21/20

पीजीटी रसायन विज्ञान - पुरुष

1 पद

22/20

पीजीटी रसायन विज्ञान - महिला

2 पद

23/20

पीजीटी वाणिज्य पुरुष

61 पद

24/20

पीजीटी वाणिज्य महिला

32 पद

25/20

पीजीटी अंग्रेजी - पुरुष

42 पद

26/20

पीजीटी अंग्रेजी - महिला

56 पद

27/20

पीजीटी इतिहास - पुरुष

22 पद

28/20

पीजीटी गणित - पुरुष

46 पद

29/20

पीजीटी गणित - महिला

26 पद

30/20

पीजीटी भौतिकी - पुरुष

22 पद

31/20

पीजीटी भौतिकी - महिला

29 पद

32/20

पीजीटी संस्कृत - महिला

10 पद

33/20

पीजीटी भूगोल पुरुष

35 पद

34/20

पीजीटी पंजाबी - महिला

1 पद

35/20

काउंसलर (EVGC) - पुरुष

198 पद

36/20

काउंसलर (EVGC) - महिला

118 पद

डीएसएसएसबी पीजीटी भर्ती 2020 (DSSSB PGT Recruitment 2020) : पात्रता मापदंड

शैक्षणिक योग्यता - पीजीटी पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में ब डिग्री या मास्टर डिग्री, पीएचडी, होना चाहिए।

काउंसलर पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी डिप्लोमा, पीजी, होना आवश्यक है।

आयु सीमा - पीजीटी पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों अधिकतम आयु 30 साल

काउंसलर पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों अधिकतम आयु 36 साल होनी चाहिए।

DSSSB PGT Recruitment 2020 Notification PDF


डीएसएसएसबी पीजीटी भर्ती 2020 (DSSSB PGT Recruitment 2020) : ऐसे करें आवेदन

डीएसएसएसबी पीजीटी भर्ती 2020 के लिए उम्मीदवार डीएसएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर 13 फरवरी 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


डीएसएसएसबी पीजीटी भर्ती 2020 (DSSSB PGT Recruitment 2020) : आवेदन फीस

आवेदन फीस - सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपए का भुगतान करना होगा और बाकी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन फीस में छूट मिलेगी।

और पढ़ें
Next Story